UPSC Civil Service Final Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट ऑनलाइन रूप से उपलब्ध है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और इंटरव्यू में शामिल हुए थे. वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉप 4 पर लड़कियों का कब्जा, जानिए डिटेल्स

सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट आप यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. नतीजों में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. पहले चारों स्थान पर लड़कियों का कब्जा है.

UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 17 मार्च, 2022 को ऐलान किए गए थे. इंटरव्यू परीक्षा का लास्ट अंतिम दौर था, जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021 Toppers List: यहां देखें यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर की लिस्ट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्र सरकार के ग्रूप ए व ग्रुप बी के अधिकारियों के रूप में तैनाती मिलती है. लेकिन कई ऐसे लोग है जिनको केवल आईएएस और आईपीएस के पद को लेकर जानकारी रहती है.

अलग-अलग कैटेगरी में चयनित उम्मीदवारों का विवरण

ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष कुल आईएएस के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें से 72 सामान्य जिसमें से 72 सामान्य 18 ईडब्ल्यूएस, 49 ओबीसी, 27 एससी और 14 एसटी अभ्यर्थी शामिल हैं.

आईएफस कुल 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें से 14 सामान्य 04 ईडब्ल्यूएस, 10 ओबीसी, 06 एससी और 03 एसटी अभ्यर्थी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं Shruti Sharma?

आईपीएस के लिए कुल 200 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें से 83 सामान्य, 20 ईडब्ल्यूएस, 51 ओबीसी, 26 एससी और 20 एसटी अभ्यर्थी शामिल हैं.

केंद्रीय सेवा ग्रुप ‘A’ के लिए कुल 242 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें से 103 सामान्य, 23 ईडब्ल्यूएस, 68 ओबीसी, 31 एससी और 17 एसटी अभ्यर्थी शामिल हैं.

ग्रुप ‘B’ सेवा के लिए 90 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें से 36 सामान्य, 08 ईडब्ल्यूएस, 25 ओबीसी, 15 एससी और 06 एसटी अभ्यर्थी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  UPSC Civil Service Final Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक