UP NEET PG Counselling 2022: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशक उत्तर प्रदेश (DGMEUP) ने राज्य की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (UP NEET PG) काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग का प्रोसेस शुरू कर दिया है, जिन उम्मीदवारों ने यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2022 (UP NEET PG Counseling 2022) के लिए पंजीकरण करवाया हैं. वे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर ऑनलाइन च्वॉइसेस फिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Admit Card 2022 हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

यूपी नीट संशोधित काउंसलिंग डेट्स के मुताबिक, जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण किया है. उन्हें 05 अक्टूबर, 2022 (दोपहर 2 बजे तक) तक (UP NEET PG Counseling 2022 Last Date) ऑनलाइन ऑप्शन फिल करने होंगे. वरीयता भरने के बाद कैंडिडेट्स को अपनी च्‍वाइस को लॉक करना होगा. अगर कोई कैंडिडेट्स अपनी वरीयताओं को लॉक नहीं कर पता है. तो उसे सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: KECT result 2022: KEA ने KCET रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया, यहां जानें सारी डिटेल्स

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, DGMEUP राज्य की 50 फीसदी कोटे की सीटों के लिए UP NEET PG काउंसलिंग आयोजित कर रहा है. यूपी नीट पीजी राउंड 1 अलॉटमेंट परिणाम 06 अक्टूबर, 2022 को ऐलान किया जाएगा. कैंडिडेट्स अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और रिजल्ट जारी होने के अगले दिन यानि 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2022 के बीच प्रवेश प्रक्रिया के लिए उपस्थित हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: REET Result 2022 Declared: रीट रिजल्ट 2022 हुआ जारी, ऐसे करें चेक

UP NEET PG Counselling 2022: ऐसे करें च्‍वाइस फिलिंग

-सबसे पहले कैंडिडेटआधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.

-इसके बाद होमपेज पर ‘चॉइस फिलिंग’ लिंक पर क्लिक करें.

-कोर्स का चयन करें और अपना NEET PG रोल नंबर और पासवर्ड फिल करें.

-इसके बाद कैंडिडेट च्वाइस फिलिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें.

-फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरुरत के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.