24 मार्च से उत्तर प्रदेश में UP Board Examination 2022 शुरू हो गए हैं. पूरे राज्य में छात्र-छात्राओं में अलग तरह की खलबली है क्योंकि ये 10वीं और 12वीं ही ऐसी क्लास है जहां से पास करना जरूरी होता है. बहुत से बच्चों पर इसका प्रेशर होता है क्योंकि बोर्ड परीक्षा के दौरान बहुत सारी सुरक्षा होती है जिससे कोई बच्चा नकल ना कर पाए. मगर जिले में कुछ ऐसी भी जगह होती हैं जहां स्टूडेंट्स की परेशानियों को प्रशासन समझता है. ऐसा ही हुआ यूपी के जौनपुर जिले में जहां श्रीकृष्‍ण बिहारी इंटर कालेज मुफ्तीगंज में एक छात्रा ने कार में बैठकर परीक्षा दी, मगर क्यों चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने ‘भोपाली’ का मतलब ‘होमोसेक्शुअल’ बताया, खड़ा हो गया बवाल

UP Board 2022 की परीक्षा कार में क्यों दी?

यूपी बोर्ड 2022 के माहौल में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वलारल हो रही है जब एक लड़की कार में बैठकर परीक्षा देती है. लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर ये ऐसा क्यों कर रही और प्रशासन ने इसे ऐसा करने की अनुमति कैसे दे दी. दरअसल, इस छात्रा का नाम कीर्ति मौर्या है और ये 10वीं की छात्रा हैं जो पेसारा स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ती हैं.

इस छात्रा ने कार में बैठकर यूपी बोर्ड की परीक्षा दी.

बुधवार को वे अपना प्रवेश पत्र लेने स्कूटी से श्री कृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज पेसारा जा रही थीं मगर धर्मापुर के पास एक ऑटो से टक्कर के बाद वे स्कूटी से गिर गईं और हादसे में कीर्ति के पैर और हाथ में चोटें आई. गुरुवार को वे जिलाधिकारी से परमिशन लेकर वे परीक्षा केंद्र कार से पहुंची जिनके साथ उनके परिजन थे. परीक्षा केंद्र परिसर में वाहन के अंदर बैठकर कीर्ति ने परीक्षा दी.

घायल स्थिति में छात्रा ने परीक्षा दी तो वे प्रशंसा के काबिल बन चुकी हैं और उनकी चर्चा हर ओर हो रही है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी बार-बार आकर परीक्षा केंद्र का जायजा ले रहे थे और उन्होंने बताया कि बच्ची ने ईमानदारी के साथ तकलीफ में परीक्षा दी है जिनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बीरभूम हिंसा: राज्यसभा में रो पड़ीं BJP सांसद रूपा गांगुली, कहा- बंगाल रहने लायक नहीं रह गया