बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) आज राज्यसभा में बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के बारे में बोलते हुए रो पड़ीं, जहां आठ लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि राज्य “अब रहने योग्य नहीं है” और राष्ट्रपति शासन की मांग की.

समाचार एजेंसी ANI ने उनके हवाले से बताया, “हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं. वहां सामूहिक हत्याएं हो रही हैं, लोग पलायन कर रहे हैं… राज्य अब रहने योग्य नहीं है.”

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने ‘भोपाली’ का मतलब ‘होमोसेक्शुअल’ बताया, खड़ा हो गया बवाल

कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार द्वारा इसे केंद्रीय एजेंसी को नहीं सौंपने के अनुरोध को खारिज करने के बाद मामले की जांच आज केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित कर दी. भीड़ ने मंगलवार को आठ लोगों को पीटा था और जिंदा जला दिया था, जिसमें सभी महिलाएं और बच्चे थे. 

संसद के ऊपरी सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए रूपा गांगुली ने राज्य सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया. 

रूपा गांगुली ने राज्यसभा में रोते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में लोग बोल नहीं सकते. सरकार हत्यारों की रक्षा कर रही है. कोई दूसरा राज्य नहीं है जहां सरकार चुनाव जीतने के बाद लोगों को मारती है. हम इंसान हैं. हम पत्थर दिल की राजनीति नहीं करते हैं.” 

घटना स्थल से कथित तौर पर जले हुए शव दिखाने वाले भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. बीजेपी ने कहा है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है और सत्तारूढ़ तृणमूल पर राजनीतिक विरोधियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. बीजेपी के कई नेताओं ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने ‘The Kashmir Files’ को टैक्स फ्री करने के बजाए फ्री करने की दी सलाह

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रवींद्र जडेजा का ये रिकॉर्ड जानेंगे तो कहेंगे CSK ने इन्हें पहले कप्तान क्यों नहीं बनाया?