उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) द्वारा यूपी बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट शनिवार (18 जून) को जारी कर दिया है.

ये रहे टॉपर 

UP Board 10th Result: देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

प्रिंस पटेल- 97.67%

संस्कृति ठाकुर- 97.50%

किरण कुशवाहा- 97.50%

अनिकेत शर्मा- 97.33

पलक अवस्थी- 97.17

आस्था सिंह- 97.17

एकता वर्मा- 97%

अथर्व श्रीवास्तव- 97%

नैंसी वर्मा- 97%

प्रांशी द्विवेदी- 97%

शीतल वर्मा- 96.83%

इशिता वर्मा- 96.50%

कशिश यादव- 96.50%

हर्षिता शर्मा- 96.50%

अजय प्रताप सिंह- 96.33%

राज यादव- 96.33%

ओमशी सिंह- 96.33%

अंजली चौहान- 96.33%

आशुतोष कुमार- 96.33%

शिवा – 96.17%

अनुप्रिया जैन- 96.17%

रोशनी निशाद- 96.17%

अभय पटेल- 96%

हर्षिता सिंह- 96%

आस्था तिवारी- 96%

निष्ठा यादव- 96%

अंशु यादव- 96%

यह भी पढ़ें: UP 10th Result 2022: यूपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट,ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत लड़कियां और 85 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.

जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है. वह अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड कर दिया है. छात्र इन वेबसाइट्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2022: जारी हुआ हिमाचल बोर्ड 12th का रिजल्ट,ऐसे करें चेक

पास होने के लिए कितने नंबर लाने हैं जरूरी

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट, रिपीट या फेल घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result: नतीजे चेक करने के लिए यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट SMS से ऐसे देखें

UP Board 10th Result by SMS: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए जानने के लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स में UP10 (space) Roll Number टाइप करें और इसे 56263 पर भेजना होगा.मसलन यदि आपका रोल नंबर 1345890 है तो आपको टाइप करना होगा- UP10 1345890

यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC 10th Result 2022: जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board 10th Result 2022: कैसे चेक करेंगे रिजल्ट

1. सबसे पहले यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.

2.इसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022’ .

3.अब अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका यूपी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.