हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 18 जून को हिमाचल प्रदेश बोर्ड की क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की गई, जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है. वह अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result: नतीजे चेक करने के लिए यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

अमर उजाला के अनुसार, हिमाचल बोर्ड बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा, “हिमाचल बोर्ड की क्लास 12वीं की परीक्षा में 88013 छात्र शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th,12th Result 2022: यूपी बोर्ड का रिजल्ट SMS से ऐसे कर सकेंगे चेक

इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं. 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इस वर्ष 1889 छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं और 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th,12th Result 2022: जानें कब और कैसे चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट

इस तरह चेक करें रिजल्ट

आप सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

इसके बाद यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें.

अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें.

यह भी पढ़ें: UP Board Result Date out: 10वीं-12वीं की रिजल्ट 18 जून कहां कितने बजे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने क्लास 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी, जबकि टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से 09 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं.