UP Board 10th 12th Result Date: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म होनेवाला है. दरअसल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी करने की तारीख बता दी है. बोर्ड ने कहा है कि, 18 जून को रिजल्ट घोषित किये जाएंगे. इसके लिए बोर्ड ने टाइमिंग भी बता दी है.

यह भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट तक पास रखें ये कागजात, नहीं तो होगी मुश्किल

बोर्ड ने कहा है कि, 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किये जाएंगे. जबकि 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किये जाएंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट होगा जारी

यूपी में इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in और http://upresults.nic.in/ पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक बना दिया गया है रिजल्ट जारी होते ही लिंक ओपन होने लगेगा.

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं

रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर शो हो रहा है

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: अब ईमेल पर भी मिल सकेंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, करें ये काम

कैसे करें रिजल्ट चेक

छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां, आपको 10वीं या 12वीं के रिजल्ट का लिंक दिखेंगे. आपको जो रिजल्ट देखना है उसे ओपन करना होगा. फिर लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर डाकर सब्मिट करना होगा. इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगा. आप मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं. मार्कशीट को प्रिंट भी करा सकते हैं. ओरिजनल मार्कशीट जल्द ही छात्र अपने स्कूल से प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ेंः क्या अग्निपथ से लौटे अग्निवीरों से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मुसीबत, भूपेश बघेल ने बताई बड़ी बात

बता दें, यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्र रजिस्‍टर्ड थे जिनमें से परीक्षा के लिए 25,25,007 छात्र उपस्थित हुए और 2,56,647 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. इसी प्रकार 12वीं में कुल 24,11,035 रजिस्टर्ड छात्रों में से 22,50,742 छात्रों ने परीक्षा दी और 1,60,293 छात्र उपस्थित नहीं हुए.