उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है. 18 जून को 10वीं का रिजल्ट दोपहर करीब 2 बजे के बाद घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड 2022 में 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही खबर आई कि परीक्षा में कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल (Prince Patel) ने पहला स्थान हासिल किया है. खबरों के मुताबिक, कानपुर के घाटमपुर में रहने वाले प्रिंस पटेल 97.67% अंकों के साथ UP टॉप कर लिया है.

यह भी पढ़ें: UP 10th Result 2022: यूपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट,ऐसे करें चेक

कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया यूपी टॉप

अमर उजारा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी बोर्ड 2022 के 10वीं की परीक्षा में लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है तो वहीं लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर पहले नंबर पर आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईस्कूल में 2781645 छात्र पंजीकृत थे. जिसमें संस्थागत और व्यक्तिगत रूप से 25,20,634 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 22,22,745 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं लेकिन प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2022: जारी हुआ हिमाचल बोर्ड 12th का रिजल्ट,ऐसे करें चेक

वहीं दूसरे नंबर पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर हैं, दूसरे नंबर पर कानपुर की किरण कुशवाहा भी हैं. तीसरे नंबर पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा हैं, चौथे नंबर पर प्रयागराज की आस्था चौबे हैं, पांचवे नंबर पर सीतापुर की एकता हैं, छठे नंबर पर सीतापुर की ही शीतल वर्मा हैं, सातवें नंबर पर मऊ की हर्षिता शर्मा हैं, आठवें नंबर पर आशुतोष कुमार हैं और आठवें ही नंबर पर रायबरेली के अजय प्रताप आए हैं.

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं

कैसे देखें 10वीं यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र इन वेबसाइट्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.