RPSC Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकली हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षक भर्ती के लिए आज से आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर टीचर ग्रेड-II के 417 पदों पर भर्तियां होनी हैं. चलिए जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी.

यह भी पढ़ें: IPPB GDS Recruitment: 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

कब से करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2022 है.

किस-किस सब्जेक्ट की है वैकेंसी?

1. संस्कृत – 91 पद

उम्मीदवार के पास शास्त्री या संस्कृत मीडियम के साथ समकक्ष संस्कृत परीक्षा एवं शिक्षा शास्त्री/ डिग्री या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.

2. अंग्रेंजी – 21 पद

हिंदी, अंग्रेजी और गणित- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में ग्रेजुएट. साथ ही नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में एकसाथ 14 प्रतिशत का इजाफा होगा

3. सामाजिक विज्ञान – 120 पद

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हो. ग्रेजुएशन में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र आदि से कोई विषय होना चाहिए. साथ ही नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा हो.

4. विज्ञान – 82 पद

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन में भौतिक विज्ञान, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायो केमिस्ट्री आदि से कोई विषय होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मजदूरों के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, न्यूनतम वेतन में की बढ़ोतरी

उम्र सीमा कितनी होगी?

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल तक ही होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा.

आवेदन फीस

1. सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग- 350 रुपये

2. नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये

3. एससी व एसटी- 150 रुपये.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी के बदले दे रही है गोल्ड, जानें वजह