राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने आज 15 जुलाई को भारत के शीर्ष कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सुबह 11 बजे NIRF इंडिया रैंक 2022 जारी किया. NIRF इंडिया रैंकिंग 2022 की घोषणा दस कैटेगरी- इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, आर्किटेक्‍चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल, रीसर्च और ओवरऑल के लिए की गई है. ओवरऑल कैटेगरी में इस साल फिर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास टॉप कॉलेज बना है.

NIRF रैंकिंग 2022: ओवरऑल कैटेगरी में टॉप 3 कॉलेज/यूनिवर्सिटी

IIT मद्रास उच्च शिक्षा संस्थानों की शिक्षा मंत्रालय की ओवरऑल रैंकिंग में सबसे ऊपर है. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलुरु और IIT बॉम्बे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: जानें NIRF रैंकिंग क्या है और इससे CBSE 12वीं के छात्रों को क्या लाभ मिलेगा

NIRF रैंकिंग 2022: देश की बेस्‍ट यूनिवर्सिटी

IISC बेंगलुरु ने विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में शीर्ष स्थान हासिल किया है. विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

1. IISC बेंगलुरू

2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली

3. जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली

NIRF रैंकिंग 2022: बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज में IIM अहमदाबाद अव्वल

मैनेजमेंट कैटेगरी में NIRF इंडिया 2022 में IIM अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. 

NIRF रैंकिंग 2022: मिरांडा हाउस बेस्ट कॉलेज है

मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज रैंकिंग में सबसे ऊपर है, उसके बाद हिंदू कॉलेज और प्रेसीडेंसी कॉलेज बेंगलुरु है.

यह भी पढ़ें: CISCE Result 2022: ICSE 10वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, ऐसे करें चेक

NIRF रैंकिंग 2022: सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान

1- IISC बैंगलोर

2- IIT मद्रास

3- IIT दिल्ली

NIRF रैंकिंग 2022: NLSIU बेंगलुरु Law कैटेगरी में अव्वल

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) बेंगलुरु को भारत में सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज संस्थान का स्थान दिया गया है. इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) नई दिल्ली को दूसरे और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे को तीसरे स्थान पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022 date: सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट

NIRF रैंकिंग 2022: AIIMS दिल्ली मेडिकल कॉलेजों में अव्वल

AIIMS दिल्ली ने मेडिकल कॉलेज कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है. दूसरा स्थान PGIMIR चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर ने हासिल किया.