CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने की छात्र राह देख रहे हैं. बोर्ड जल्दी ही 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करेगा. इस बीच सरकार शुक्रवार (15 जुलाई) को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी करने वाली है. इसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) करेंगे.

यह भी पढ़ें: JKBOSE 10th Result 2022: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जम्मू डिवीजन के 10वीं का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से टि्वटर पर इस संबंध में घोषणा करते हुए लिखा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आगामी 15 जुलाई को सुबह 11 बजे एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करेंगे.

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 से सीबीएसई द्वारा 12वीं पास छात्रों को लाभ होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी होगी. इससे छात्रों को इस की बात की जानकारी मिलेगी कि रिसर्च, कॉलेज, फार्मेसी, ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट,मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर कैटेगरीज में कौन सा संस्थान (Institute) बढ़िया है. इस रैंकिंग के माध्यम से 12वीं पास करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए संस्थान को चुनने के लिए आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022 date: सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की घोषणा में 10 कैटेगरी में किया जाएगा.ये कैटेरी हैं-यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट, अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑफ इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA), कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, इंस्टीट्यूशन्स की रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्सेज, रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस ग्रेजुएशन आउटकम, आर्किटेक्चर, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और समावेशिता व पीयर परसेप्शन के आधार पर की जा रही है.

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे जुलाई में ही आएंगे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के लास्ट हफ्ते तक जारी कर सकता है. ऐसे में शुक्रवार को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी होने के बाद छात्र अपने पसंदीदा संस्थानों की लिस्ट बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है Pariksha Sangam portal? CBSE के छात्र इसके बारे में सबकुछ जानें

क्या होती है यह रैंकिंग

देशभर में प्रत्येक वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) देश की सभी टॉप कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्‍य सभी मानको को भी मापा जाता है. इसके आधार पर NIRF की लिस्ट जारी होती है.