CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं टर्म 2 (10th Term 2) रिजल्ट की राह देख रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं टर्म 2 रिजल्ट 2022 जारी करने वाला है. सीबीएसई 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जारी करेगा.

यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2022: जेईई मेन सीजन-1 का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की डेट की जानकारी नहीं दी है. ताजा खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (Exam) के नतीजे 17 जुलाई 2022 तक जारी कर सकता है. लेकिन 10वीं के रिजल्ट की डेट को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों या बोर्ड द्वारा पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे जुलाई में ही आएंगे

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. यह लगातार दूसरा वर्ष था, जब सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मार्च की जगह फरवरी के महीने में शुरू कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: क्या है Pariksha Sangam portal? CBSE के छात्र इसके बारे में सबकुछ जानें

 बता दें कि इस वर्ष कोरोना माहमारी की वजह से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए नया फॉर्मेट तैयार किया गया था. बोर्ड परीक्षाएं दो भागों टर्म-1 और टर्म 2 में आयोजित की गई थीं.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

cbse.gov.in

इस तरह चेक कर सकेंगे सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.

कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: NEET Admit Card 2022: नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, एक्टिव हुआ लिंक

एसएमएस से 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं

अब cbse10 टाइप करें और एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें.

अब इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें.

अब कुछ ही देर में आपका CBSEResult 2022 SMS से आपके फोन पर आ जाएगा.