बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LMNU), दरभंगा ने बिहार
बीएड सीईटी और शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा का परिणाम(Results) जारी कर दिया है. LMNU ने निर्धारित समय
से दो दिन पहले 19 जुलाई को
रिजल्ट जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक 21 जुलाई को नतीजे आने थे. इससे पहले 6 जुलाई को बिहार
बीएड सीईटी और शिक्षा शास्त्री की प्रवेश परीक्षा(Exam) हुई थी. प्रवेश परीक्षा में
बैठने वाले 1,68,382 उम्मीदवारों
में से 1,47,525 यानी 87.61 प्रतिशत उत्तीर्ण
हुए हैं. राज्य भर के 11 शहरों में
कुल 325 परीक्षा
केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा के लिए कुल 1,91,929 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पहले यह
परीक्षा 23 को आयोजित
की जानी थी जिसे बाद में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के जारी किए Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड

कुलपति ने जारी किये
परिणाम

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा राज्य भर
में बी.एड कॉलेजों और संस्कृत विषय के लिए शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश
के लिए बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा आयोजित करता है. ललित नारायण मिथिला
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह ने मंगलवार को दो वर्षीय बीएड और
शिक्षा शास्त्री प्रवेश पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया.

यह भी पढ़ें: IAF Agniveer vayu Exam 2022: जारी हुई अग्निवीर भर्ती की एग्जाम डेट और सिटी डिटेल

इन्होंने किया टॉप

परिणाम घोषित होने के बाद टोपर के भी नाम सामने आने लगे.
समस्तीपुर जिले के जयशंकर कुमार ने बी.एड परीक्षा में 97 अंकों के साथ और
महिला वर्ग में मधेपुरा की रूपाली कुमारी ने 93 अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया. वही शिक्षा
शास्त्री प्रवेश परीक्षा में दीपक पटेल स्टेट टॉपर बने वही महिला वर्ग में कौशिकी
कुमारी ने राजयभर में टॉप किया.

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

– बिहार सीईटी बीएड रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in/ पर जाएं.

– होम पेज पर उपलब्ध लिंक ‘बिहार बी.एड. ‘कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी)-2022 रिजल्ट’ पर क्लिक करें.

– लॉग इन करने के लिए एक पॉप-अप विंडो पर रोल नंबर और जन्मतिथि
दर्ज करें.

– बिहार बीएड सीईटी परिणाम 2022 की जांच करें और डाउनलोड करें.

– रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख
लें.