डीआरडीओ (DRDO) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डीआरडीओ डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) में विभिन्न विभागों में साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. डीआरडीओ द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री और अन्य विभागों में साइंटिस्ट के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment: यूपी में मुख्य सेविका के पदों की भर्ती के लिए ये रही डिटेल्स

29 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

डीआरडीओ (DRDO), डीएसटी (DST) और एडीए (ADA) में साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती विज्ञापन और एप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: यूपी मेडिकल विभाग में 190 पदों पर निकली भर्ती, ये रही डिटेल्स

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

डीआरडीओ (DRDO), डीएसटी (DST) और एडीए (ADA) में साइंटिस्ट पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विभाग में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में गेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, डीआरडीओ (DRDO) के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष, डीएसटी के लिए 35 वर्ष और एडीए के लिए 30 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.