RRB Group D Admit Card 2022:  रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की तरफ से ग्रुप डी परीक्षा (Group D Exam) का आयोजन 19 सितंबर से किया जाएगा. इस परीक्षा (Exam) के लिए आरआरबी की ओर से जल्द ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से पहले 4 से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card 2022) जारी कर दिया जाता है. संभावना जताई जा रही है कि ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 सितंबर या फिर 15 सितंबर को जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IBPS RRB Clerk Score Card 2022: आईबीपीएस ने जारी किया प्रीलिम्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

एडमिट कार्ड जारी होने की राह देख रहे उम्मदीवारों का इतंजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. इंडिया. कॉम न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी है. जो कि वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: IGNOU MBA Admission 2022: रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट जानें

RRB Group D Admit Card 2022: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप से अपने प्रवेश पत्र जारी होने के बाद डाउनलोड करने होंगे-

-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

-अब होम पेज पर दिए गए, ‘कंप्यूटर-आधारित-टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड’ के लिंक पर जाएं.

-इसके बाद अपना पंजीकरण क्रमांक और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें.

-इसके बाद अब एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें: Top 10 Medical Colleges: ये हैं भारत के 10 शानदार मेडिकल कॉलेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 सितंबर से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का तीसरा चरण चल रहा है जो कि 19 सितंबर तक चलेगा. दूसरा चरण 8 सितंबर 2022 तक चला था. पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त तक चला. रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी. ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख उम्मदीवारों ने अप्लाई किया था.