Indian Railway Ticket Booking: हम अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन कई बार हमे कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. वहीं अगर किसी त्योहार का मौका हो तो ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी मच जाती है. ऐसे में रेलवे वेटिंग टिकट जारी करता है. लेकिन अगर आपने गौर किया हो तो कई बार कुछ लोगों का वेटिंग ज्यादा होने पर भी टिकट कन्फर्म हो जाता है और कुछ लोगों का वेटिंग कम होने पर भी टिकट कन्फर्म नहीं होता है. वेटिंग लिस्ट की विभिन्न श्रेणियां हैं. आज हम अलग-अलग वेटिंग लिस्ट टिकट के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office के PPF Plans में कब होता है नुकसान, इनवेस्टमेंट से पहले जान लें

GNWL टिकट

GNWL सबसे आम कोड है. GNWL का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट है. यह टिकट उसी स्टेशन से जारी किया जाता है जहां से ट्रेन शुरू होती है. इस टिकट के कन्फर्म होने की संभावना सबसे अधिक मानी जाती है क्योंकि ट्रेन जहां से शुरू होती है वहां से अधिक बर्थ उपलब्ध होती हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने यात्रियों को दी ये बेहतरीन सुविधा, आरामदायक बनेगा सफर

RLWL टिकट

RLWL टिकट का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट है (Remote Location Waiting List) . यह मध्यवर्ती स्टेशनों से गंतव्य स्टेशन तक ट्रेन के प्रस्थान के बाद जारी किया जाता है. उदाहरण के लिए, यदि कोई ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होती है, तो यह टिकट बरेली, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद आदि से जारी किया जाएगा. GNWL प्रतीक्षा सूची टिकट की तुलना में इसके कन्फर्म होने की संभावना कम होती है क्योंकि इसके लिए कोई कोटा नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways को नुकसान पहुंचाया तो जेल, जुर्माना और नहीं होगी नौकरी, जानें नियम

PQWL टिकट

अगर टिकट पर PQWL लिखा है तो इसका मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है.  किसी भी दो मध्यवर्ती स्टेशनों के बीच लंबी दूरी की ट्रेन में यात्रा करते समय, ट्रेन के लिए वेटिंग लिस्ट टिकट में PQWL कोड दर्ज किया जाता है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में गलती से भी न ले जाए ये 4 चीजें, सीधे पहुंच जाएंगे जेल!

TQWL टिकट

TQWL टिकट का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है (Tatkal Quota Waiting List). यह टिकट रेलवे द्वारा तत्काल टिकट कन्फर्म नहीं होने पर दिया जाता है. रेलवे के पास इसके लिए कोई कोटा नहीं है, इसलिए इसके कंफर्म होने के चांस न के बराबर होते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन के लेट होन पर यात्री नहीं होंगे परेशान, रेलवे फ्री में देगा ये खास सुविधा

RSWL टिकट

RSWL कोड का मतलब रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट है. जब ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए टिकट बुक किया जाता है, तो उस टिकट पर RSWL कोड लिखा होता है. ऐसे टिकट के कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं.

यह भी पढ़ें: ये है देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, नाम को पढ़कर आ जाएगा चक्कर

RAC टिकट

आरएसी टिकट का मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancelation). इस टिकट पर यात्री को आधी बर्थ दी जाती है. इस टिकट के कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा होती है.