IGNOU MBA Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने IGNOU MBA प्रवेश 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं- एक तो ऑनलाइन और  दूसरा डिस्टेंस लर्निंग से. एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभी 22 सितंबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Top 10 Medical Colleges: ये हैं भारत के 10 शानदार मेडिकल कॉलेज

IGNOU MBA Admissions 2022: ऐसे करें रजिस्टर 

* IGNOU की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाए. 

* ‘जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल (डिस्टेंस) प्रोग्राम के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 तक बढ़ाई गई’ लिंक पर क्लिक करें. 

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को डिस्टेंस या ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा. 

लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें. 

एक बार हो जाने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

* पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 

यह भी पढ़ें: CSIR UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 सिंतबर से टेस्ट शुरू

इन डॉक्यमेंट्स को अपलोड करना होगा 

IGNOU MBA Admission 2022 के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित डॉक्यमेंट्स की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करना जरूरी है-

उम्मीदवार की फोटो

उम्मीदवार के हस्ताक्षर

आयु प्रमाण के लिए जन्मतिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)

योग्यता प्रमाण पत्र (12 वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट / ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट)

अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

श्रेणी प्रमाणपत्र (सामान्य के अलावा)

पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)

बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि गरीबी रेखा से नीचे है)

यह भी पढ़ें: JEE Advanced Result 2022 Topper List: आरके शिशिर ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. एमबीए प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IGNOU

की वेबसाइट पर जा सकते हैं.