इन दिनों काफी लंबे समय से नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट (NEET Result 2022) का इंतजार करने वालों छात्रों के दिल की धड़कने बढ़ी हुई हैं. दरअसल, नीट यूजी परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों के दिमाग में बेस्ट कॉलेज में एडमिशन को लेकर दिमागी जद्दोजहद चल रही है . आपको बता दें कि 17 जुलाई, 2022 को आयोजित होने वाली इस मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और वहीं देश भर के 3,750 केंद्रों में एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. अब ऐसे में एक बड़ी संख्या में बच्चों के अंदर बेस्ट कॉलेज को लेकर तमाम तरह के सवाल पनप रहे हैं. तो चलिए इन तमाम सवालों का हल बताते हुए, आज हम आपको भारत के 10 सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजों के बारें में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: NEET UG क्या है?

भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की सूची

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज, नई दिल्ली

2. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज, लखनऊ

3. पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

4. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी

6. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

7. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

8. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, बैंगलोर  

9. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

10. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

यह भी पढ़ें: NEET-UG Results 2022: नीट-यूजी की संभावित कट ऑफ जानें

नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद निर्धारित कट-ऑफ भी क्लियर कर दी जाएगी और इसी कट-ऑफ स्कोर के आधार पर छात्रों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा. इसलिए काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए छात्रों को निर्धारित कट-ऑफ क्लियर करना जरूरी होगा. तभी वह इन शानदार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेकर आगे अध्ययन कर पाएंगे.