इंसान के लिए माता-पिता बनना ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान होता है. मगर कुछ लोगों को ये वरदान मिलना लगभग नामुमकिन सा होता है. आज के दौर में ऐसा कहना थोड़ा बेवकूफी हो सकती है क्योंकि आज के दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. भारत में फिलहाल सरोगेसी (Surrogacy) को सही नहीं माना जाता है हालांकि कई सेलिब्रिटीज इसके सहारे से माता-पिता बने हैं फिर भी भारत में अभी इसकी कमी है. जबकि एक दूसरा देश है जहां इसका बिजनेस बहुत खुले तौर पर किया जाता है. उस देश का नाम यूक्रेन (Ukraine) है, चलिए बताते हैं इसकी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा पहली नहीं, इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लिया है संतान के लिए सरोगेसी का सहारा

यूक्रेन में होता है सरोगेसी का बिजनेस

बीते कई सालों को माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले कई लोग यूक्रेन जा रहे हैं. यूक्रेन में सरोगेसी को कानूनी मान्यता मिली हुई है और ऐसा होने के बाद से हजारों की संख्या में यहां बच्चों को सरोगेसी के जरिए जन्म दिया जाता है. यूक्रेन की कई बड़ी कंपनियों में सरोगेसी का बिजनेस होता है जिसके लिए प्रमोशनल वीडियोज और इवेंट भी चलाए जाते हैं. अपनी इच्छा से सरोगेट बनने वाली महिलाएं यहां काम करती हैं और उन्हें कंपनी से 11000 डॉलर यानी लगभग 8 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें हर महीने 250 डॉलर (18,000 रुपये) स्टाइपेंड के तौर पर मिलता है.

यह भी पढ़ें; क्या होता है Surrogacy? जिससे Priyanka Chopra और Nick Jonas बने पैरेंट्स

साल 202 में सरोगेसी लीगल होने के बाद से अफोर्डेबल सरोगेसी सेवाओं की तलाश में कई विदेशी जोड़े यूक्रेन जाते हैं और माता-पिता बनकर वापस आते हैं. यहां का एवरेज पैकेज 30,000 डॉलर यानी 22 से 23 लाख रुपये बताया जाता है. मेडिकल और रिप्रोडक्टिव फील्स के विशेषज्ञ बताते हैं कि यूक्रेन में हर साल 2 हजार से 2500 बच्चे सरोगेसी के माध्यम से पैदा होते हैं.

बता दें, भारत में शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, आमिर खान, प्रीति जिंटा, सनी लियोनी और करण जौहर जैसे कई बड़े सेलिब्रिटीज हैं जो सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने. इसके अलावा साल 2021 में फिल्म मिमी में भी सरोगेसी का कॉन्सेप्ट दिखाया गया.

यह भी पढ़ें: क्या है सरोगेसी जिसके जरिए प्रीति जिंटा बनी मां, अपनाने के नियमों की भी लें जानकारी