टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) को पहले ट्विटर से प्यार और फिर इनकार भारी पर रहा है. दरअसल, ट्विटर (Twitter) ने एलन मस्क पर मुकदमा ठोक दिया है. सोशल मीडिया मंच ट्विटर (Twitter) ने कहा कि उसने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क पर 44 अरब डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने का दबाव बनाने की खातिर मुकदमा किया है.

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने जीता पहला राउंड, पीएम बनने की दावेदारी हुई मजबूत

 एलन मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्विटर को 44 अरब डॉलर (44 billion dollars) में खरीदने के समझौते को रद्द करने की घोषणा की थी. वहीं, दूसरी ओर ट्विटर ने कहा था कि वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मस्क पर मुकदमा करेगी.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani का नाम दोबारा अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में, अडानी किस पायदान पर

ट्विटर के निदेशक मंडल के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने  ट्वीट करके बताया कि एलन मस्क को उनके अनुबंध दायित्वों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी (Delaware Court of Chancery) में मुकदमा दायर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः PayTm से लेकर Phonepe तक ले रहे हैं सुविधा शुल्क, ऐसे करें भुगतान होगी बचत

इसमें आरोप लगाया गया है कि एलन मस्क ने ट्विटर और उसके शेयरधारकों के प्रति दायित्वों का सम्मान नहीं किया क्योंकि जिस अनुबंध पर उन्होंने हस्ताक्षर किए थे उससे उनके निजी हित अब सध नहीं रहे थे.

यह भी पढ़ेंः दो बैंकों के निजीकरण की तैयारी में है सरकार, आपका भी अकाउंट है तो जान लें

एलन मस्क ने बीते शुक्रवार (8 जुलाई) को कहा था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया है.