Disadvantages of PPF: छोटे और मीडिल क्लास लोगों के लिए पीपीएफ (PPF) सबसे पसंदीद इनवेस्टमेंट हैं. जिसमें लोग अपनी गाढ़ी कमाई के छोटे से बचत हिस्से को निवेश कर एक बड़ा और मोटा फंड जमा कर सकते हैं. PPF में निवेश करना बिलकुल सुरक्षित होता है क्योंकि इसे सरकार द्वारा चलायी जाती है. निवेशकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है और इससे मिलने वाले टैक्स बेनिफिट भी काफी काम के होते हैं. इस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि सब कुछ टैक्स फ्री होते हैं. हालांकि, इन फायदों के बावजूद पीपीएप सभी के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प नहीं है.क्योंकि, इस अकाउंट की भी कुछ सीमा होती है. ऐसे में आप पीपीएफ में निवेश (PPF Investment) कर रहे हैं तो आपके लिए इसके नुकासन (Disadvantages of PPF) के बारे में भी जानना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः PPF-SSY से लेकर इन स्मॉल सेविंग योजनाओं पर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

इंटरेस्ट लगातार हो रहा कम कभी थी 12 फीसदी ब्याज

आपको बता दें, मौजूदा समय में PPF पर भले ही 7.1 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. जो लोगों को लगता है कि ये ज्यादा ब्याज दर है. लेकिन आपको बता दें, PPF पर कभी 12 फीसदी तक ब्याज मिलता था.पीपीएफ नेशनल सेविंग इंस्टीट्यूट द्वारा 1968 में शुरु की गई थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 1986 से 1989 के बीच लगातार 14 साल के पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरें 12 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर बनी रही. लेकिन साल 2000 से पीपीएफ के ब्याज दरों में कमी आनी शुरु हुई और अब ये 7.1 फीसदी तक पहुंच गई. वहीं, आज के समय में म्यूचुअल फंड काफी मशहूर हो गई है जिसमें 30 से 40 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः मैच्योरिटी से पहले अगर PPF खाताधारक की हो जाए मृत्यु, तो पैसों का क्या होगा?

पैसों की जरूरत में दिक्कत और निवेश की लिमिट

पीपीएफ में निवेश 15 साल के लिए होता है और मैच्योर होने के बाद आपको पैसे मिलते हैं.लेकिन शेयर बाजार के दौर में यहां जब चाहें पैसे आप निकाल सकते हैं. पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ही एक वार्षिक समय में निवेश कर सकते हैं. वहीं, इसस खाते को ज्वाइंट रूप से नहीं खोला जा सकता है. यानी पति-पत्नी को अलग-अलग खाता खोलना होगा. लेकिन म्यूचुअल फंड में ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा होती है. यदि आप पहले से ही ईपीएफओ सदस्य हैं और ईपीएफ में योगदान दे रहे हैं तो पीपीएफ से आपका टैक्स बेनेफिट सीमित हो जाएगा. इसके अलावा ईपीएफ पर ब्याज दर अधिक है, जबकि पीपीएफ पर कम. आप वीपीएफ के जरिए ही ईपीएफ में अपना योगदान बढ़ा सकते हैं और ऊंची ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट से कैसे निकालें पैसे? जानें इसका आसान तरीका

PPF से कितने दिन में पैसे निकाल सकते हैं

PPF अकाउंट धारक या उसके परिवार के किसी सदस्य को गंभीर बीमारी हो जाने पर, बीच में भी PPF अकाउंट बंद करके पूरा पैसा निकाला जा सकता है. लेकिन यह सुविधा आपको अकाउंट के 5 साल पूरे हो जाने पर मिल सकती है. 5 साल के पहले आप किसी काम के लिए पैसे नहीं निकाल सकते.

यह भी पढ़ेंः Post Office की शानदार योजनाएं, जो ब्याज के मामले में देती हैं बैंक को मात

PPF खाता बंद कराने की परेशानी

खाता बंद कराने की जरूरी शर्ते होती है. आपका खाता कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए. 5 साल पूरा होने से पहले आप केवल PPF loan ले सकते हैं. अगर आप खाते के mature होने से पहले withdraw करते हैं तो ब्याज 1% काटकर पैसा वापस मिलेगा.