किसी भी आर्थिक परेशानी से निपटने के लिए कई बार हमें पैसे की आवश्यकता होती है. ऐसे में आप पर्सनल लोन के ऑप्शन को चुन सकते है. पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड श्रेणी का प्रोडक्ट है. इसीलिए आवेदक को पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है. इस तरह के लोन में ग्राहक सैलेरी के हिसाब से उसकी कर्ज चुकाने की क्षमता को देखकर दिया जाता है. पर्सनल लोन में लिए गए पैसे के प्रयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं होता. ग्राहक को किसी भी उद्देश्य से लोन का पैसा खर्च करने की आज़ादी होती है. लोन की राशि सीधे उधारकर्ता को दी जाती है.

यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया, जानें 26 अप्रैल का एक्सचेंज रेट

पर्सनल लोन का प्रयोग आप कोई भी चीज खरीदने पर सकते है. त्योहार के समय होने वाले खर्चे और फैमिली को कही घूमाने के जैसी जरूरतों में कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पर्सनल लोन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. यह वित्त वर्ष (Financial Year) 2019 में 75,088 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 147,236 करोड़ रुपये हो गया. खातों की चर्चा करें तो यह वित्त वर्ष 2019 में 39.9 लाख थी, जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 158.1 लाख हो गई. इस तरह इसमें भी चार गुना बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: Petrol diesel prices today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां देखें

आज के समय में पर्सनल लोन लेना अधिक आसान हो गया है. क्योंकि इस तरह के लोन में अधिकतर बैंकों में ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है. आवेदन करने की प्रक्रिया के बाद जल्द ही लोन मंजूर हो जाता है.

Paisabazaar.com के सीनियर डायरेक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया है कि यदि आपका लेंडर के साथ पहले से ही कोई रिलेशन है. तो ऐसे में लोन पास होने में और भी कम समय लगता है. उन चुनिंदा कस्टमर सेगमेंट्स को लोन मिलना और भी आसान है, जो प्री-अप्रुव्ड ऑफ़र के लिए एलिजिबल हैं. लोन के लिए आवेदन करने के कुछ घंटों बाद ही वह अप्रुव हो जाता है.वहीं कुछ मामलों में कुछ ही मिनट का समय लगता है.

यह भी पढ़ें:Post Office दे रहा 6 हजार जीतने का मौका? पीआईबी ने बताया ऑफर का सच

इन बैंकों में मिल रहा है सस्ता पर्सनल लोन

एचडीएफसी बैंक

टाटा कैपिटल

आईसीआईसीआई बैंक

ऐक्सिस बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक

बजाज फिनसर्व बैंक

स्टेट ऑफ इंडिया बैंक

इंडसइंड बैंक

EMI, PersonalLoan, Personal Loan, Interest Rate, Financial Year,Finance,

यह भी पढ़ें:अब आसानी से खरीद सकेंगे घर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

इन दिनों में पर्सनल लोन के लिए ईएमआई की आकलन करने वाले कैलकुलेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप ब्याज दर, अमाउंट टेन्योर जैसी डिटेल सबमिट करके अपने EMI की आसान तरीके से कर सकते हैं. आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके लिए लागू ब्याज दर आपके लोन अमाउंट,क्रेडिट स्कोर, टेन्योर आदि के आधार पर इससे कुछ अधिक भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें इस चीज का प्लांट, कम निवेश में होगी लाखों की कमाई