आज के डिजिटल (Digital) दौर में स्कैमर्स भी लोगों से पैसा ऐंठने के लिए नई-नई चीजों को लाते रहते हैं. कई लोग उनके झांसे में फस भी जाते हैं. स्कैमर्स द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर सरकार से जुड़ी योजनाओं को लेकर भी कई तरह के फर्जी मैसेज चलाए जाते हैं. वहीं, पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की तरफ से इसको लेकर स्पष्टीकरण भी दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) से जुड़ा एक मैसेज भी काफी वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस (Post Office) के नाम पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है. इस मैसेज के अनुसार लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं को 6 हजार का इनाम दिया जाएगा. इस इनाम को जीतने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को साझा करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः घर में लग गया है 1 और 2 के सिक्कों का ढेर, तो यहां देकर आसानी से पाएं नोट

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) का कहना है कि ये एक स्कैम है और इसका भारतीय डाकघर से कोई संबंध नहीं है. कहने का मतलब है कि जो भारतीय डाकघर के नाम से ये मैसेज वायरल किया जा रहा है इसका डाकघर से कोई लेना देना नहीं है और आप लकी ड्रॉ के चक्कर में अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा न करें वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा

बता दें कि अगर आप ऐसी किसी जगह पर अपनी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) साझा कर देते हैं तो आपको बहुत नुकसान पहुंच सकते हैं. इससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है या फिर स्कैमर्स आपकी पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

पीआईबी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि जो डाकघर के नाम से एक मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें लकी ड्रॉ के जरिए विजेताओं को 6 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा और इस इनाम को जीतने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा करनी पड़ेगी. ये एक स्कैम है. इसका डाकघर से कोई लेना देना नहीं है. आप अपनी पर्सनल डिटेल्स इसके साथ साझा न करें वरना आपको भारी नुकसान पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे PPF समेत अन्य योजनाओं में करें निवेश