Petrol and diesel prices on April 26; पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार 26 अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में लगातार 20वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जिससे 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये तक महंगा हो गया था.

यह भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर ने गाया मोहम्मद रफी का गाना, वीडियो देख लोग बोले ‘असली टैलेंट’

दिल्ली में मंगलवार 26 अप्रैल को  पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 105.86 रुपये में और एक लीटर डीजल 97.10 रुपये में मिल रहा है.

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अब 110.85 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में और एक लीटर डीजल 99.83 रुपये में मिल रहा है.

सभी चार मेट्रो शहरों में से मुंबई में ईंधन की कीमतें सबसे अधिक हैं. वैट के कारण राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. 22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. तब से लेकर 6 अप्रैल तक कुल 14 बार बढ़ोतरी हुई.

सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. सरकार ने पेट्रोल पर शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई थी.

यह भी पढ़ें: इस ब्लड ग्रुप के लोग रहें सावधान, हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा आपको ही

बाद में दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी.

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter