रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 4 मई को बड़ा फैसला करते हुए रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान किया. रेपो रेट तत्काल प्रभाव से 0.40 आधार अंक बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया गया है. इसका असर सीधे-सीधे आम लोगों पर पड़ेगा. क्योंकि इस फैसले से अब लोगों पर EMI का बोझ बढ़ने वाला है. वहीं, इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखा और शेयर बाजार धड़ाम हो गया.

यह भी पढ़ेंः RBI ने रेपो रेट 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया, जानें आपकी जिंदगी पर क्या असर होगा

रिपोर्ट के मुताबकि, सेंसेक्स को जहां 1400 से ज्यादा अंकों को नुकसान हुआ था, वहीं निफ्टी भी 400 अंकों की बढ़त खत्म हो चुका था. दोपहर 2.55 पर सेंसेक्स 1,413.65 अंकों या फिर 2.48% की बड़ी गिरावट लेकर 55,562.34 के स्तर पर आ गया था. वहीं, निफ्टी इस दौरान 395.65 अंकों या 2.32% की गिरावट के साथ 16,673.45 के स्तर पर था.

यह भी पढ़ेंः देश में बिजली की खपत बढ़ी, अप्रैल में पहुंची 132.98 अरब यूनिट

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग में बेंचमार्क इंडेक्स हल्के बढ़त के साथ खुले, लेकिन उसके बाद फ्लैट ट्रेडिंग देखी गई. ओपनिंग में सेंसेक्स 63.69 अंकों या 0.11% की तेजी के साथ 57,039.68 पर था. वहीं, निफ्टी 23.90 अंकों या 0.14% की बढ़त लेकर 17,093 पर दर्ज हुआ. हालांकि, फिर इनमें गिरावट आ गई. सुबह 09.53 पर सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गए थे. इस दौरान सेंसेक्स 56,937.54 के स्तर पर था. इसमें 38.45 अंकों या 0.067% की गिरावट दर्ज हो रही थी. वहीं, निफ्टी 17,056.40 के स्तर पर था. इंडेक्स 12.70 अंकों या 0.074% का नुकसान दर्ज कर रहा था.

यह भी पढ़ें: यूपी: 13 साल की गैंगरेप पीड़िता के साथ पुलिस थाने में कथित दुष्कर्म

बता दें कि आज एलआईसी आईपीओ के जरिए विदेशी फंड के इनफ्लो की संभावना के चलते रुपये का वैल्यू बढ़ा है. आज रुपया 76.40 डॉलर प्रति रुपये के वैल्यू के खिलाफ 8 की बढ़त पर खुला.