Sahara India Refund: अगर आपका भी
पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा हुआ तो यह आपके लिए काम की खबर है. सरकार ने इसकी
जानकारी लोकसभा (Lok Sabha) में जानकारी दी है. दरअसल सहारा इंडिया में पैसा करोड़ो लोगों का
पैसा अब तक फंसा हुआ है.  केंद्रीय वित्त
राज्य मंत्री
पंकज चौधरी(Pankaj Choudhary) ने सोमवार (22 अगस्त, 2022) को कहा कि सहारा समूह की विभिन्न इकाइयों में 13 करोड़ निवेशकों का 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड (Fund) फंसा हुआ है. केंद्रीय
मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: PPF से जुड़ी ये बातें आपके लिए हो सकती है वरदान, जानें कैसे होगी बंपर कमाई

कहां हैं
निवेशकों के पैसे
?

केंद्रीय
मंत्री ने सदन को सूचित करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और सहारा मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा
नियुक्त जस्टिस बीएन अग्रवाल से सलाह मशविरा करने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय
बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों को बताने वाले कई
विज्ञापन दिए हैं की, पैसा निकालने के लिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया? सहारा की कई
इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं

यह भी पढ़ें: क्या है Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana? जिसके तहत मिलती है 5 हजार की आर्थिक मदद

अब तक कितने
मिले रिफंड
?

सुप्रीम
कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को आदेश दिया था, जिसके बाद सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा 25,781.37 करोड़ रुपये की मूल राशि के खिलाफ 31 दिसंबर, 2021 तक ‘ सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं. वित्त राज्य मंत्री
द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेबी को कुल 81.70 करोड़ रुपये की मूलधन राशि के 53,642 मूल बांड प्रमाण पत्र/पासबुक से संबंधित 19,644 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से सेबी ने कुल 138.07 करोड़ रुपये के 48,326 मूल बांड प्रमाणपत्र/पासबुक 17,526 पात्र बांडधारकों को लौटा दिए हैं.