रिलायंस सालाना आम बैठक (Reliance AGM) में मुकेश अंबानी ने जहां 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वहीं, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल को लेकर जानकारी साझा किया. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने पिछले एक साल के दौरान 2500 नए स्टोर खोले हैं. देश भर में अब रिलायंस रिटेल के स्टोर की संख्या 15,000 के पार पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि कंपनी वार हाउसिंग स्पेस को भी बढ़ाया है. वहीं, ईशा ने बताया कि, रिलायंस इस साल फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बिजनेस लॉन्च करेगा.

यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2022: जानें, मुकेश अंबानी ने 5G के लिए क्या किया ऐलान और क्या होगा इसका नाम

ईशा ने FMCG बिजनेस के बारे में बताया कि, इस व्यवसाय का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है जो हर भारतीय की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के वेतन को लेकर जानेंगे ये बात आप रह जाएंगे दंग

ईशा अंबानी ने इसके साथ WhatsApp-JioMart पार्टनरशिप की घोषणा की. उन्होंने WhatsApp-JioMart पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए कहा- JioMart और WhatsApp की साझेदारी से विकास में मदद मिलेगी. JioMart-WhatsApp उपयोगकर्ता व्हाट्सएप पे, कैश ऑन डिलीवरी और अन्य भुगतान विधियों का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जानकर रह जाएंगे आप हैरान, जानिए क्या मिलती हैं सुविधा

ईशा ने कहा, डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपना विकास जारी रखा है और हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर डिलीवर कर रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना अधिक है. 260 से अधिक शहरों में डिलीवरी करने वाले JioMart को ऑनलाइन किराना के लिए भारत के नंबर विश्वसनीय ब्रैंड के रूप में मान्यता मिली है. AJIO बिजनेस के जरिए 3500 शहरों में 8000 नए ब्रांड बेचे जा रहे हैं. इस नए बिजनेस में कंपनी पिछले साल 43 करोड़ कपड़े बेचने में सफल रही है.