PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत अब तक किसानों (Farmers) को 12 किस्तों का भुगतान किया जा चूका है. ताजा अपडेट के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में 13वीं किस्त डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. 2-2 हजार रुपये की यह राशि उनके खाते में तीन किश्तों में भेजी जाती है.

यह भी पढ़ें: Subsidy On Sugarcane Farming: सरकार गन्ने की खेती पर दे रही शानदार सब्सिडी, जानें डिटेल्स

13वीं किस्त आने से पहले कर लें ये काम

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और इसके वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं तो ई-केवाईसी जरूर करा लें. सरकार के निर्देशानुसार ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें. इसके अलावा किसान की वेबसाइट पर भी अपना राशन कार्ड अपडेट करें.

यह भी पढ़ें: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र की बड़ी घोषणा, सुनकर हो जाएंगे खुश!

लाभार्थी किसानों की संख्या में कमी हो सकती है

12वीं किस्त से पहले अकेले उत्तर प्रदेश में 21 लाख किसानों के नाम इस योजना के लाभार्थियों की सूची से हटा दिए गए थे. यही हाल दूसरे राज्यों का भी था. माना जा रहा है कि ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन को लेकर केंद्र सरकार के सख्त रुख के चलते किसानों के नाम फिर से लाभार्थी सूची से हटाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Maandhan Yojana: हर महीने किसानों को मिलेंगे 3 हजार रूपये, ऐसे करें आवेदन

इस कारण से अटक सकती है पीएम किसान योजना की किस्त

किसानों को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच करनी चाहिए कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं. ऐसे में किसान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जरूर चेक करें. दरअसल कई बार रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी देने के कारण किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंच पाता है.

यदि योग्य होने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंचती है तो वे आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. आप पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.