Mother Dairy raises milk price; मदर डेयरी ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार (21 नवंबर) से दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत (Mother Dairy full cream milk price) एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध (Mother Dairy token milk price in Delhi) की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. मदर डेयरी ने साल में चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. 

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर आई डबल खुशी, बेटी ईशा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध सप्लाई करता है और ये इस मार्केट का प्रमुख सप्लायर है. मदर डेयरी की ये इस साल दूध की कीमतों में चौथी बढ़ोतरी है. 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, 22 महीने से अकाउंट था बैन

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. हालांकि, कंपनी ने 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: कॉस्मेटिक की दुकान कैसे खोलें? जानें लागत और सामान की लिस्ट

टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) सोमवार से 48 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 50 रुपये प्रति लीटर में बेचा जाएगा. 

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी क्योंकि खाने का सामान पहले से ही महंगा हो रहा है. मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में इजाफे को जिम्मेदार ठहराया है.

यह भी पढ़ें: भारत ने दूसरे T20I में न्यूजीलैंड को 65 रन से रौंदा, सूर्या का शतक, हूडा ने चटकाए 4 विकेट

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, “इस साल पूरे डेयरी इंडस्ट्री में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है.”

मदर डेयरी ने कहा कि चारे की कीमतों में बढ़ोतरी और अनियमित मानसून के कारण कच्चे दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ें: इस औषधीय चीज की शुरू कर लें खेती, कमाई होगी इतनी कि दंग रह जाएंगे आप!

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) अमूल ब्रांड के तहत दूध की सप्लाई करता है. वो भी मदर डेयरी के साथ दिल्ली-एनसीआर मार्केट में बड़ा खिलाड़ी है. अमूल प्रतिदिन लगभग 40 लाख लीटर बेचता है. दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक अमूल का भारत में दूध का उत्पादन सालाना लगभग 210 मिलियन टन है.