भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर डबल खुशी आ गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं. उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. आपको मालूम हो कि ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है. ईशा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, 22 महीने से अकाउंट था बैन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा अंबानी के दोनों जुड़वा बच्चे स्वस्थ हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम आदिया रखा है और वहीं बेटे का नाम कृष्णा. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए थे. आपको मालूम हो कि ईशा अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं. महज 23 साल की उम्र में ईशा ने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. ईशा को अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ के बोर्ड में जगह भी दी गई थी. मुकेश अंबानी 2020 में दादा बन गए थे, जब उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने 10 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था. अब मुकेश अंबानी नाना भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: तिरुमाला मंदिर में मुकेश अंबानी ने दान की दिमाग चकरा देने वाली धनराशि, यहां जानें

ईशा अंबानी की पढ़ाई और नेटवर्थ के बारे में जानें

ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की थी. ईशा अंबानी की बात करें तो उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली. बता दें कि ईशा अंबानी ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की.