Thomas Cup Winner 2022: भारत (India) की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार 15 मई 2022 को 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब अपने नाम किया. ऐसा करके भारत ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), भारतीय खिलाड़ियों, नेताओं समेत देशभर से बधाइयां आ रही हैं. एक और जरूरी बात बता दें कि खेल मंत्रालय ने टीम के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: थॉमस कप फाइनल में भारत ने रचा इतिहास, 14 बार की विजेता इंडोनेशिया को रौंदा

पहले मुकाबले में भारत के लक्ष्य ने एंथोनी सिनिसुका को हराया था. ये मैच काफी रोमांचक भरा था. पहला सेट एंथोनी ने 21-8 से अपने नाम कर लिया था. वहीं, दूसरे सेट में 21-17 से लक्ष्य ने जीत हासिल की. फिर तीसरे सेट में भी लक्ष्य का दबदबा कायम रहा और उन्होंने 21-16 से सेट जीतकर कमाल कर डाला.

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds का IPL के लिए आखिरी बयान, ‘पैसों ने रिश्तों में जहर घोला’

दूसरे मुकाबले की बात करें तो दूसरा मैच डबल्स में खेला गया था. इसमें भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना केविन समजाया और मोहम्मद अहसान से हुआ था. ये मैच काफी दिलचस्प रहा. इसमें पहला सेट इंडोनेशियन जोड़ी ने 21-18 से जीता था. वहीं, दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा और उन्होंने 23-21 से सेट जीतकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद तीसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी का कमाल दिखा और उन्होंने 21-19 के अंतर से जीत हासिल की. इस मैच को जीतने के बाद भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली थी.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके हैं Andrew Symonds, सनी लियोनी से हुई थी खास दोस्ती