ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार रात टाउन्सविल में उनकी कार सड़क से उतरी और दुर्घटना में क्रिकेटर की मौत हुई. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साइमंड्स इसी शहर में रह रहे थे. एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके हैं Andrew Symonds, सनी लियोनी से हुई थी खास दोस्ती

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)और माइकल क्लार्क (Michael Clarke) की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में जोड़ी दमदार थी. हाल ही में एंड्रयू साइमंड्स  ने बड़ा दावा किया था कि आईपीएल के पैसों ने उनके और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के रिश्ते में जहर घोलने का काम किया था. एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क आईपीएल के पहले सीजन में एक साथ खेले थे. साल 2015 में साइमंड्स ने क्लार्क की कप्तानी की आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें: कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आरोप लगाया था कि ये क्रिकेटर 2008 में वनडे सीरीज खेलने से पहले नशे में धुत हो गया था. दोनों के बीच मनमुटाव इतना तीव्र था, जिसके बाद वर्ष 2015 में क्लार्क ने एशेज डायरी में लिखा, “मेरे नेतृत्व की आलोचना करने के लिए एंड्रयू साइमंड्स टीवी पर गए.मुझे खेद है, लेकिन वह नेतृत्व के आधार पर किसी को आंकने वाले व्यक्ति नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Family: अपने असली माता-पिता से नहीं मिले थे साइमंड्स, कुछ ऐसा था उनका जीवन

उन्होंने लिखा था, “यह एक ऐसा व्यक्ति है, जो अपने देश के लिए खेलने के लिए नशे में धुत हो गया.” अब, द ब्रेट ली पॉडकास्ट पर बोलते हुए साइमंड्स ने बताया, “आईपीएल में अच्छी सैलरी मिलने के बाद उनकी दोस्ती में खटास आ गई थी.” इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानि वर्ष 2008 में साइमंड्स सबसे अधिक महंगे विदेशी प्लेयर बन गए. उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 5.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

यह भी पढ़ें: एंड्रयू साइमंड्स का किन-किन विवादों से रहा था नाता

साइमंड्स ने आगे कहा, “हम दोनों करीब हो गए. जब माइकल क्लार्क टीम में आया था. तो मैं उसके साथ बहुत बल्लेबाजी करता था, जब वह टीम में आए तो मेने उसका पूरा ख्याल रखा. मैथ्यू हेडन ने मुझसे कहा, “जब आईपीएल शुरू हुआ, मुझे आईपीएल में खेलने के लिए अधिक पैसा मिला और उन्होंने इसकी पहचान की कि उन्हें इससे थोड़ी ईर्ष्या थी, जो संभावित रूप से रिश्ते में (क्लार्क के साथ) आ गई थी.”

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड 

साइमंड्स ने कहा, ” मुझे लगता है कि पैसा मजेदार चीजें करता है. यह अच्छी बात है, लेकिन यह जहर हो सकता है और मुझे ऐसा लगता है कि इसने हमारे रिश्ते में जहर खोलने का काम किया. मेरे मन में उनके लिए इतना सम्मान है कि जो कुछ कहा गया था.

उसके बारे में शायद विस्तार से नहीं जाना. उससे मेरी दोस्ती अब नहीं रही और मैं इससे सहज हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर कीचड़ उछालने वाला नहीं हूं.”

यह भी पढ़ें: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Symonds की कार दुर्घटना में मौत