एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को भले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में जाना जाता हो, लेकिन पत्नी लौरा और उनके दो बच्चों के साथ उनके लिए उनका जीवन स्वर्ग जैसा था. उनकी टाउन्सविले के बाहर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. साइमंड्स के परिवार ने आज सुबह विनाशकारी खबर की पुष्टि की, लौरा ने द कूरियर-मेल को बताया: “हम अभी भी सदमे में हैं – मैं सिर्फ दो बच्चों के बारे में सोच रही हूं. वह बेहद शांत रहने वाले व्यक्ति थे उन्हें शांति से रहना पसंद था. वह अपने फोन को इस्तेमाल कम ही करते थे, लेकिन परिवार के लिए उनके पास हमेशा से वक्त था”

बता दें कि लॉरा और उनके बेटे बिली, बेटी क्लो ने आज सुबह सिडनी से टाउन्सविले के लिए रवाना हुए है.

य़ह भी पढ़ेंः Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड

साइमंड्स की लौरा से शादी

साइमंड्स ने अपने बेटे के जन्म के 12 महीने बाद 2014 में लौरा से शादी की. कपल की मुलाकात तब हुई जब लौरा क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (क्यूयूटी) में बैचलर ऑफ एक्सरसाइज एंड मूवमेंट साइंस कर रही थीं, और उन्हें 2004 में क्वींसलैंड बुल्स और कंडीशनिंग विभाग के साथ कार्य सौंपा गया था. उस समय दोनों रिलेशनशिप में थे, और 2009 में मेलबर्न कप के दिन, साइमंड्स ने लौरा को एक मैसेज से पूछा कि क्या उनके पास कोई ट्रीट है. दोनों मिले भी और यह रिश्ता खूबसूरती से चलता रहा.

यह भी पढ़ें: कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

जब लौरा दोबारा प्रेग्नेंट थीं

जब लौरा बेटी को जन्म देने वाली थीं, एंड्रयू छठे आईपीएल सीजन के खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. लौरा ने एक इंटरव्यू में  बताया कि वह सबकुछ छोड़कर यहां आ गए थे. एक इंटरव्यू में साइमंड्स ने बताया कि हम अपने जीवन के अगले चरण में जा चुके थे. यहां हमारे दो बच्चे हैं और मैंने सुर्खियों से दूर रहकर अपने जीवन से प्यार किया.

यह भी पढ़ें: एंड्रयू साइमंड्स की लंबाई क्या थी? ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ था उनका जन्म

साइमंड्स कभी अपने जन्म देने वाले माता-पिता से नहीं मिले थे

9 जून, 1975 को इंग्लैंड में जन्मे साइमंड्स अपने माता-पिता (जिन्होंने साइमंड्स को गोद लिया था), के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए. बता दें कि जब वह सिर्फ 18 महीने के थे. उनकी मां अंग्रेजी स्कूली शिक्षक केन और पिता बारबरा थे. एंड्रयू ने बताया कि मैं एक गोद लिया हुआ बच्चा हूं, इसलिए मैं वास्तव में अपने असली माता-पिता को नहीं जानता. मैं उनसे कभी नहीं मिला. बता दें कि उन्होंने पिछले महीने के अंत में द ब्रेट ली पॉडकास्ट को अपने गोद लेने के बारे में बताया.

एंड्रयू ने बताया कि क्लिनिक से उन्हें एक सप्ताह के लिए उनके माता-पिता लेकर गए थे. ऐसा यह देखने के लिए किया गया था कि क्या वह एंड्रयू को गोद ले सकते हैं. मुझे याद है कि माँ ने कहानी सुनाई थी कि वे मुझे सप्ताह के लिए घर ले गए और मैं खेला, रोया और यह मुश्किल था, और इसलिए वे वापस क्लिनिक गए और उनसे पूछा गया, ‘वह कैसा है?’ और मां ने जवाब दिया ‘ तुम्हें पता है, वह एक फरिश्ता है. हम उसे रखना चाहेंगे’.

यह भी पढ़ें: कौन थे एंड्रयू साइमंड्स?