ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का रविवार को टाउन्सविल शहर के बाहरी इलाके में एक कार दुर्घटना के बाद निधन हो गया. वह 46 वर्ष के थे. साइमंड्स, ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक हैं. साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले और दो बार विश्व कप विजेता रहे.

यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद से लिया बदला, 54 रनों से जीता मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, एंड्रयू साइमंड्स की कार का टाउंसविल के पास एक्सीडेंट हुआ. उनकी कार एलिस रिवर के ब्रिज से निकलकर नीचे गिरी. साइमंड्स खुद ही ड्राइविंग कर रहे थे. हादसा एलिस नदी पर बने पुल के पास हुआ. एंड्रयू साइमंड्स को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के लिए काफी प्रयास किए, परंतु सफल नहीं हुए. अब फॉरेंसिक क्रैश यूनिट उनके एक्सिडेंट की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स से हुई नाथन कूल्टर नाइल की छुट्टी, अब आया ये धाकड़ ऑलराउंडर

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 26 टेस्‍ट मैच खेलने वाले साइमंड्स ने वनडे क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी. साइमंड्स क्रिकेट की दुनिया पर एकछत्र राज करने वाली 1999-2007 वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम का अहम हिस्‍सा रहे. 10 नवंबर 1998 को वनडे में डेब्यू करने वाले एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय मैचों में 5088 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास ले लिया है या नहीं? जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने 8 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 26 मुकाबले खेलकर 1462 रन बनाए थे. साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए थे.

यह भी पढ़ें: इधर देश IPL में व्यस्त था, उधर बैडमिंटन में भारतीय टीम ने गदर मचा दिया

इस साल तीन खिलाड़ियों ने कहा अलविदा

ये वर्ष ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए अधिक दुख भरा रहा है. इसी साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न और रॉड मार्श का भी निधन हुआ था. वहीं अब एंड्रयू की मौत के बाद प्रशंसकों का दिल टूट गया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय ऑलराउंडर ने BCCI पर निकाली भड़ास, बोला- अच्छा खेला फिर भी बाहर रखा