भारत (India) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से रौंदा. इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने खूब टक्कर दी लेकिन आखिरी में भारत को ही जीत मिली.

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds का IPL के लिए आखिरी बयान, ‘पैसों ने रिश्तों में जहर घोला’

आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले मुकाबले में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से मात दी. दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से मुकाबला जीता. तीसरा मैच सिंगल्स का रहा. इस मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से मात दी.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके हैं Andrew Symonds, सनी लियोनी से हुई थी खास दोस्ती

भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीमों को हराकर पहली बार फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत था. अब फाइनल में 14 बार की रिकॉर्ड चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है.

तीसरा मुकाबला सिंगल्स में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत के किदांबी श्रीकांत के सामने जोनातन क्रिस्टी थे. मैच में शुरुआत से ही किदांबी ने अपना दबदबा बनाए रखा और उन्होंने क्रिस्टी को किसी भी तरह का मौका नहीं दिया. किदांबी ने क्रिस्टी को 21-15 और 23-21 से हराया. किदांबी की जीत से भारत को फाइनल में 3-0 से जीत हासिल हुई और इस तरह भारत ने इतिहास रच डाला.

यह भी पढ़ें: कार एक्‍सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

दूसरे मुकाबले की बात करें तो दूसरा मैच डबल्स में खेला गया था. इसमें भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना केविन समजाया और मोहम्मद अहसान से हुआ था. ये मैच काफी दिलचस्प रहा. इसमें पहला सेट इंडोनेशियन जोड़ी ने 21-18 से जीता था. वहीं, दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा और उन्होंने 23-21 से सेट जीतकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद तीसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी का कमाल दिखा और उन्होंने 21-19 के अंतर से जीत हासिल की. इस मैच को जीतने के बाद भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली थी.

यह भी पढ़ें: IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

पहले मुकाबले में भारत के लक्ष्य ने एंथोनी सिनिसुका को हराया था. ये मैच काफी रोमांचक भरा था. पहला सेट एंथोनी ने 21-8 से अपने नाम कर लिया था. वहीं, दूसरे सेट में 21-17 से लक्ष्य ने जीत हासिल की. फिर तीसरे सेट में भी लक्ष्य का दबदबा कायम रहा और उन्होंने 21-16 से सेट जीतकर कमाल कर डाला.

फाइनल मुकाबले में ये थी भारतीय स्क्वाड

सिंगल्स- लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावती

डबल्स- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, विष्णुवर्धन गौड़-पंजाला-कृष्ण प्रसाद गारगा, एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला

यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Family: अपने असली माता-पिता से नहीं मिले थे साइमंड्स, कुछ ऐसा था उनका जीवन