FD में निवेश करना एक अच्छा विकल्प माना जाता है और अधिकतर आम आदमी इस योजना में निवेश भी करता है.  इस योजना में अगर कभी आपको पैसे की जरूरत पड़ती है, तो आपको बैंक एफडी ग्राहकों को मैच्योरिटी से पहले विद्ड्रॉल करने की इजाजत देते हैं. हालांकि, इसमें उन पर फाइन भी लगाया जाता है. अगर आप मैच्योरिटी से पहले विद्ड्रॉल करने का विचार बना रहे हैं, तो आपको बैंक की इस फाइन प्रक्रिया पर जरूर ध्यान में रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि देश के बड़े बैंकों जैसे, SBI,PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक में कितना चार्ज लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे चुटकियों में बनेगा PAN Card! बस फॉलो करें ये 10 गजब के स्टेप्स

Bank Of Baroda Bank

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न अवधि की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.65 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने सोमवार 26 दिसंबर  को अपने एक बयान में कहा कि 1 साल की अवधि वाले जमा पर अब ग्राहक को 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Credit Card बिना नौकरी पेशा वालों को भी मिल सकता है, जानें कैसे

ICICI बैंक

इसके अलावा ICICI बैंक में डिपॉजिट की कटी हुई दर सा जिस समय बैंक के साथ डिपॉजिट जमा है, उस समय की दर से ब्याज लगेगा. इनमें से जो भी कम होगा, वह लागू होगा. एक साल से कम की मैच्योरिटी और पांच करोड़ रुपये से कम की राशि पर 0.50 फीसदी का जुर्माना लगेगा. एक साल से पांच साल या ज्यादा की अवधि पर, एक फीसदी का जुर्माना होगा.

यह भी पढ़ें: Flipkart और Amazon से करते है शॉपिंग? तो जान लें ये जरुरी बातें, वरना हो सकते हैं स्कैम का शिकार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 5 लाख रुपये तक की टर्म डिपॉजिट पर, प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के लिए पेनल्टी 0.50 फीसदी होगी. वहीं, 5 लाख रुपये से ज्यादा राशि वाली एफडी में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के लिए जुर्माना 1 फीसदी होगा. जिस अवधि के लिए बैंक में डिपॉजिट जमा है, उनमें ब्याज दर डिपॉजिट के समय प्रभावी दर के मुकाबले 0.0 फीसदी या 1 फीसदी कम होगी. इनमें से जो भी कम होगी, वह लागू होगी.

यह भी पढ़ें: Gratuity के बारे में नहीं जानते होंगे ये बात, प्राइवेट नौकरी है तो अभी जान लीजिए

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के समय पर एक फीसदी जुर्माने का ब्याज चार्ज किया जाएगा. यह सभी अवधि और ब्याज दर के लिए लागू होगा.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी करते हैं PhonePe, Gpay, Amazon Pay या Paytm से ट्रांजेक्शन? जानें इनकी डेली लिमिट

HDFC बैंक

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के लिए, जिसमें स्वीप-इन और आंशिक विद्ड्रॉल शामिल हैं, उनके लिए बैंक उपयुक्त दर पर एक फीसदी की दर से जुर्माना लेगा. हालांकि, 7 से 14 दिन की अवधि के लिए एफडी में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के लिए कोई जुर्माना नहीं लगेगा.