पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश के लिए सबसे सुरक्षित योजना है. इसमें अच्छे ब्याज के साथ आपको टैक्स में भी लाफ मिलता है. कई बार लोग इस बात को लेकर असंमजस में होते हैं कि इस योजना में कब निवेश करें? वहीं, पैसे को लेकर प्रश्न उठता है कि हर महीने पैसे लगाएं या एक साथ निवेश करें?

यह भी पढ़ेंः यहां से करें LPG Cylinder की बुकिंग मिलेगा 900 रुपये तक का कैशबैक

PPF में निवेश करने को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि अगर महीने के एक तारीख से 5 तारीख तक पैसे डाला जाए तो इसका ज्यादा फायदा मिलता है. निवेशक को हर महीने 5 तारीख तक PPF अकाउंट में पैसे जमा कर देना चाहिए. 5 तारीख के बाद जमा करने पर उस महीने उस जमा राशि पर इंट्रेस्ट का लाभ नहीं मिलता है. हर महीने इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन 5 तारीख से महीने की आखिरी तारीख के बीच मिनिमम अमाउंट पर होता है.

यह भी पढ़ेंः छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर 1 जुलाई से क्या होगी, यहां जानें

PPF पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सरकार हर तिमाही इंट्रेस्ट रेट रिवाइस करती है. PPF अकाउंट में इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन मंथली कम्पाउंडिंग के तहत होता है.

यह भी पढ़ेंः PF बैलेंस चेक करने के ये हैं 4 आसान तरीके, SMS करें या मिस्ड कॉल

क्या है PPF अकाउंट

-PPF अकाउंट को पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में से कही भी खुलवा सकते हैं.

– यह पहले 15 साल के लिए खोला जाता है. बाद में इसे 5-5 साल तक बढ़ाया जा सकता है

– इस अकाउंट में एक साल में न्यूनतम एक बार और अधिकतम जितनी बार चाहें पैसे जमा करा सकते हैं.

– पीपीएफ अकाउंट में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख तक पैसे जमा करा सकते हैं.

– पीपीएफ अकाउंट सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है.

– इस अकाउंट में नॉमिनी बनाने की भी सुविधा है.

– पीपीएफ अकाउंट को बैंक से पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस से बैंक ट्रांसफर किया जा सकता है.

पढ़ेंः PF नहीं है तो PPF से सुरक्षित कर सकते हैं आप अपना भविष्य