आपके PF अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होता है. जब आपका पीएफ अकाउंट बनता है तो बैंक अकाउंट डिटेल भी शामिल किए जाते हैं. ऐसे में सालों तक चलने वाले पीएफ अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट को कुछ लोग अंजाने में बंद करवा देते हैं. वहीं, नया बैंक अकाउंट PF खाते से जोड़ना भी भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इस बात को सुनिश्चित कर लें. क्योंकि अगर बैंक अकाउंट PF से जुड़ा नहीं होगा तो पैसे निकालते वक्त आपको परेशानी होगी.

यह भी पढ़ेंः PF का पैसा निकालने जा रहे हैं तो इन 3 छोटे कारणों से खारिज हो सकते हैं आपके दावे

आप अपने PF खाते में नया बैंक अकाउंट को आसानी से लिंक कर सकते हैं. आइये हम आपको इसका आसान स्टेप्स बताते हैं.

1. सबसे पहले आपको EPFO के आधिकारिक वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा. जहां आपको अपने User Name और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा.

2. इसके बाद आप Manage टैब पर क्लिक करे और ड्रॉप डाउन विकल्प में KYC को चुनें.

यह भी पढ़ेंः PF निकालने का सही समय क्या है? नौकरी या रिटायरमेंट के बाद तुरंत न निकालें पैसा

3. इसके बाद आपको अपने बैंक को चुनना होगा जहां आपका अकाउंट है और फिर बैंक अकाउंट नंबर, नाम IFSC कोड डिटेल डालकर सेव करना होगा.

4. इसके बाद आपका काम वहां खत्म हो जाता है अब आपकी दी हुई जानकारी एक बार नियोक्ता द्वारा अप्रूव्ड होने पर KYC सेक्सन में दिखाई देने लगेगा और नए बैंक अकाउंट डिटेल EPFO अकाउंट के साथ अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः PF खाताधारकों के लिए राहत की खबर, 2021-22 के लिए नहीं बदलेगा ब्याज दर

वहीं, अगर आप अपने PF खाते के पुराने रकम को नए अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये भी आसानी से हो जाएगा.

PF ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

– सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाकर Online Claims Member Account Transfer में जाकर UAN नंबर के जरिए आप लॉग इन करें.

यह भी पढ़ेंः PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

– यहां आपको एक ऑनलाइन सर्विस का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको One Member-One EPF Account Transfer Request का विकल्प मिलेगा.

– आप यहां UAN नंबर या पुरानी EPF मेंबर आईडी डाले आपके सामने पूरी डिटेल सामने आएगी.

यह भी पढ़ेंः लोन लेना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

– ट्रांसफर के लिए नई कंपनी की आईडी चुने इसके बाद पुराना अकाउंट सलेक्ट करें. इसके बाद OTP जनरेट होगा.

यह भी पढ़ेंः EPFO Whatsapp Helpline Number: व्हाट्सऐप पर दूर करें ईपीएफओ से जुड़ी शिकायत

– OTP सबमिट करने के बाद रकम के ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट चला जाएगा.

– इसके बाद ट्रांसफर का प्रोसेस शुरू होगा पहले कंपनी ट्रांसफर करेगी फिर EPFO इसे वेरिफाई करेगा.

– आप ट्रांसफर प्रोसेस को ट्रैक भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता