Gold Price 20 December: सोने-चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) फिर तेजी से बढ़ रही है. पिछले हफ्ते कीमतों में उछाल के बाद इस हफ्ते भी तेजी से बढ़ते दिख रही है. वायदा बाजार में सोना जहां 54 हजार से ऊपर चला गया है. वहीं, सर्राफा बाजार में महंगा हो गया है. सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में 19 दिसंबर को सोना 231 रुपये बढ़कर 54652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. जबकि चांदी की कीमत 784 रुपये की तेजी के सात 68255 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट के साथ Aadhaar लिंक है या नहीं चेक कर लें वरना होगी मुसीबत

IBJA के मुताबिक सोने-चांदी का रेट

– फाइन गोल्ड (999)- 5,425

– 22 KT- 5,295

– 20 KT- 4,828

– 18 KT- 4,394

– 14 KT- 3,499

यह भी पढ़ेंः Mutual Fund का रिस्क छोड़िये PPF में ही है करोड़पति बनने का आसान और सुरक्षित तरीका

– Silver (999)- 66,898

– 999- 54,248 रुपये प्रति 10 ग्राम

– 995- 54,031

– 916- 49,691

– 750- 40,686

– 585- 31,735

– Silver- 66,898

यह भी पढ़ेंः ATM के इस्तेमाल में आप जरूर करते होंगे ये 3 गलतियां, ध्यान देंगे तो कभी नहीं पछताएंगे

वहीं, वायदा बाजार में 20 दिसंबर को सोने की कीमत की बात करें तो गोल्ड फ्यूचर 148 रुपये या 0.27% की तेजी के साथ 54,408 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. गोल्ड का एवरेज प्राइस 54,401 रुपये प्रति यूनिट पर था. कल क्लोजिंग 54,260 रुपये पर हुई थी. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 67,525 रुपये के लेवल पर चल रहा था. इसमें 13 रुपये या 0.02% की तेजी आई थी. एवरेज प्राइस 67,576.33 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज हुआ. क्लोजिंग 67,512 रुपये पर हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Investment के इन 7 अकाउंट से आपको मिल सकता है Tax में छूट के साथ बढ़िया Interest

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत 2.50 डॉलर या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,797.70 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर 0.129 डॉलर या 0.55 प्रतिशत के नुकसान के साथ 23.199 डॉलर पर था.