आज के समय में प्रत्येक इंसान अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना चाहता है. पिछले कुछ वर्षों में एलोवेरा (Aloevera Gel) का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा है. एलोवेरा का इस्तेमाल आयुर्वेदिक (Ayurveda) कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic Product) बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है. एलोवेरा की खेती की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए सिर्फ एक बार आपको निवेश करना होता है और अगले 5 साल तक इस बिजनेस से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. एक बार पौधा लगाने के बाद आप अपने पौधों से निकलने वाले बेबी प्लांट को दूसरी जगह लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बांस की खेती पर सरकार देती है सब्सिडी, एक बार बुआई, सालों साल कमाई

बता दें कि एक एलोवेरा प्लांट करीब 3 से 4 महीने में 6 से 7 बेबी प्लांट ग्रो कर जाता है, जिसे आप बाद में बाजार में बेच सकते हैं. इसकी खेती के लिए सबसे जरूरी बात ये ध्यान रखें कि खेत में अधिक नमी न हो, साथ ही पानी का ठहराव खेत में न हो. एलोवेरा के लिए रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. इससे एलोवेरा का ग्रोथ बहुत अधिक अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार में घर से शुरू करें बिंदी का सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

एलोवेरा की कई प्रजातियां होती हैं, जिसमें इंडिगो सबसे आम है, जो आम तौर पर घरों में देखने को मिल जाता है. इसकी खेती का उचित समय अक्टूबर से लेकर नवंबर के बीच होता है. आप ध्यान रखें कि एलोवेरा की बुआई सर्दी के समय में नहीं होती है. इसके साथ ही एलोवेरा की बुआई करते समय 2 फीट की दूरी रखी जाती है और साल में दो बार एलोवेरा के पत्तों की कटाई की जाती है. आप एक बुआई करने के बाद आप पांच साल तक इसका फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कृषि समाचार: सरकार किसानों को हर साल देगी 10,800 रुपये, बस करना होगा ये काम

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक एकड़ जमीन में एलोवेरा की खेती करने पर किसान को कम से कम 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके कुछ ही दिनों बाद आप 5 गुना तक का मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में आप 40 हजार रुपये के निवेश पर आपको 2.25 लाख रुपये का बेहतरीन रिटर्न मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कम निवेश पर रजनीगंधा फूल की खेती से होगा बंपर मुनाफा, जानें कैसे शुरू करें