अगर आप कम पैसों का निवेश करके बंपर कमाई करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देंगे जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. दरअसल ये बिजनेस (Business) है बिंदी मेकिंग का. आप इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिए शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें: शुरू करें ‘लाल सोने’ की खेती, कमाई होगी इतनी कि नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे

बिंदी हर सुहागन औरत की पहली पहचान होती है. औरतें और लड़कियां अपने श्रृंगार के लिए बिंदी को जरूर इस्तेमाल में लेती है. ये 16 श्रृंगारों में से एक है. कुछ समय पहले मार्केट में सिर्फ गोल आकार की बिंदी की डिमांड थी, लेकिन अब बिंदियां कई आकार और डिजाइन में आने लगी हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल से जुड़ी इन चीजों का शुरू करें Business, जल्द बन जाएंगे लखपति

बिंदी का मार्केट इन दिनों काफी बड़ा हो गया है. आंकड़ों के अनुसार, एक महिला एक साल में लगभग 12 से 14 पैकेट बिंदी के इस्तेमाल में लेती है. मनी कंट्रोल के मुताबिक, आप सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी. मखमल कपड़ा चिपकने वाला गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की भी आवश्यकता पड़ेगी. आप इन सभी चीजों को मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कम लागत में सरकार की मदद से शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी धन की वर्षा

जानिए कैसे बनाए बिंदी

शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर व हैंड टूल की भी जरूरत पड़ेगी. हालांकि शुरुआत में आप मैनुअल मशीन की सहायता ले सकते हैं. फिर जैसे ही आपका कारोबार बढ़ने लगे तो आप ऑटोमेशन मशीन ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे शुरू करें ये धांसू Business, कमाई होगी इतनी कि उड़ जाएंगे आपके होश

जानिए कितनी होगी कमाई

बता दें कि इस बिजनेस में 50 फीसदी से ज्यादा की बचत होती है. अगर आप अपने प्रोडक्ट को सही से बेच लेते हैं तो आप आसानी से हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये कमा सकते हैं. इस बिजनेस का मार्केटिंग हिस्सा सबसे अहम है. आप अपनी बिंदियों को शहर के कॉस्मेटिक की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 600 रुपये जमा कर बन जाएं करोड़ों रुपये के मालिक, जानें कैसे?