Bamboo Farming; आज भारत में किसानों के पास कृषि क्षेत्र से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. जिनमें कि नई तकनीकों और उन्नत प्रजातियों की खेती शामिल है. कृषि में नई तकनीकों औऱ उन्नत किस्मों के जरिए आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि, खेती-किसानी में लागत तो आती ही है. लेकिन किसान पर खर्चे के बोझ को कम करने के लिए सरकार भी भरपूर आर्थिक मदद कर रही है. और बात जब आर्थिक मदद वाली उन्नत खेती की हो तो बांस की खेती का नाम सबसे ऊपर आता है. बांस की खेती में आपको एक बार लागत लगानी पड़ती है लेकिन उसके बाद आपको सालों साल सिर्फ मुनाफा उठाते रहना है. चलिए बताते हैं कैसे बांस की खेती से आप सालों साल कमा सकते हैं लाखों रुपये.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार में घर से शुरू करें बिंदी का सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

बांस की खेती से मिल सकता है मोटा मुनाफा

बांस की खेती मोटी कमाई का जरिया बन सकती है. क्योंकि समय के साथ बांस की खपत भी बढ़ती जा रही है. जितनी खपत बढ़ेगी उतनी ही डिमांड बढ़ेगी और उसके साथ बढ़ेगा मुनाफा. प्रति हेक्टेयर जमीन पर 1500 पौधे लगाने हैं तो जमीन में 3 गुना 2.5 मीटर की दर से रोपाई करनी होगी. इतना ही नहीं, बांस के पौधों के बीच में खाली बचे स्थान पर दूसरी फसल लगा सकते हैं. आपको बता दें बांस की खेती में हर 3 से 4 साल में लगभग 3 से 3.5 लाख रुपए मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर मेड़ों का सद्उपयोग किया जाए तो उसपर भी दूसरी फसल लगाकर हम हर साल करीब 30 से 35 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. अगर किसान खुद सब कुछ स्वयं करता है तो कमाई की दर 3-5 गुना तक बढ़ जाएगी.

लागत एकबार, मुनाफे से जीवनपार

बांस की खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि बांस की फसल 40 साल तक चलती रहती है. अगर आपने अपने युवा अवस्था में इस पौधे को लगाया है तो 70 साल तक इस पौधे से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. यानी की एक बार इस पौधे की खेती पर इन्वेस्ट करने के बाद आप जीवनभर इससे बढ़िया मुनाफा निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कृषि समाचार: सरकार किसानों को हर साल देगी 10,800 रुपये, बस करना होगा ये काम

सजावटी सामान बनने के चलते बढ़ी मांग

आजकल के समय में आप को सजावट के सामान में बांस का प्रयोग होता दिख जाएगा. बांस की चीजों से कलाकार बांस के गिलास, लैंप, डलिया या अन्य सजावट के सामान बनाते हैं. जिनका अच्छे से रंग रोगन करके उनको बेचते हैं. जिसका उन्हें अच्छा दाम मिलता है. ऐसे प्रोडक्ट की बाजारों में भारी मांग है. इसके साथ साथ इसकी लकड़ियों से आप फर्नीचर भी बना सकते हैं. जिससे कि अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की अब नए क्षेत्र में उतरने की तैयारी,जानें क्या है मास्टर प्लान