बिजनेस (Business) की बात सामने आते ही अधिकतर लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये के निवेश का डर सताने लगता है. लेकिन सच्चाई यह है कि आप बहुत कम निवेश में भी बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इसी कड़ी में हम आपको रजनीगंधा फूलों (Tuberose Flower) के बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे. क्योंकि कई लोग कम निवेश में इस बिजनेस को शुरू करके प्रतिमाह लाखों की कमाई कर रहे हैं. साथ ही यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: EPFO Rule: एक छोटी गलती और बंद हो सकता है आपका PF अकाउंट, जानें डिटेल्स

यह फूल अधिक समय तक सुगंधित और ताजा बने रहते हैं. इस कारण से इनकी मांग मार्किट में अधिक होती है. लोग एक दूसरों को फूल गिफ्ट में देते हैं और ज्यादातर लोग कमरे, घर, आंगन, छत, गेट, रसोई आदि में फूलों के गमलों को लगवा लेते हैं. क्योंकि फूलों से बहुत ही सुगंधित महक आती है. साथ ही रजनीगंधा के फूलों का उपयोग परफ्यूम बनाने में भी होता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार में घर से शुरू करें बिंदी का सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

रजनीगंधा की खेती करने वालों की संख्या बढ़ी

एबीपी न्यूज के लेख के अनुसार, अधिक संख्या में लोग पारंपरिक खेती छोड़कर अब लोग रजनीगंधा फूल (Tuberose Flower) जैसी व्यावसायिक खेती को कर रहे है. भारत में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल, सहित अन्य राज्यों में रजनीगंधा की खेती अधिक पैमाने पर की जाती है. देश में करीब 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में इसकी खेती हो रही है.

यह भी पढ़ें: कृषि समाचार: सरकार किसानों को हर साल देगी 10,800 रुपये, बस करना होगा ये काम

ऐसे करेंगे खेती तो बढ़ेगा मुनाफा

सबसे पहले आप रजनीगंधा फूलों की खेती के लिए खेत तैयार करें. आप पहले प्रति एकड़ के हिसाब से 6 से 8 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालें. इसके साथ ही आप डीएपी जैसे खाद का भी प्रयोग कर सकते है. इसकी खेती आलू की तरह कंद से होती है. एक एकड़ में करीब 20 हजार कंद लगते हैं. बढ़िया पैदावार के लिए हमेशा ताजे, बड़े और अच्छे कंद लगाने से अधिक लाभ होता है. इसकी खेती के लिए आप सरकार से आर्थिक मदद भी ले सकते है.

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की अब नए क्षेत्र में उतरने की तैयारी,जानें क्या है मास्टर प्लान

6 लाख रुपये तक कमाई संभव

अगर आप अब सोच रहे है कि रजनीगंधा फूल की खेती करनी से कितनी कमाई होगी? यदि आप एक एकड़ में इस फूल की खेती करते हैं

तो उसमें आपको करीब 1 लाख फूल मिल जाते हैं. इसके बाद आप इन्हें आस-पास की फूल मंडियों में बेच सकते हैं. इसके अलावा आप फूल की दुकानों, शादी घर, पास स्थिति मंदिरों में भी बेच सकते है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि रजनीगंधा का एक फूल 1.5 से 6 रुपये तक बिकता है. अगर हिसाब लगया जाए तो एक एकड़ में उपजे फूलों से 1.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक में पैसों की लेनदेन से जुड़े नियम बदले, पोस्ट ऑफिस में भी होगा लागू