Ladli Laxmi Yojana Registration: प्राचीन समय से बेटियों और महिलाओं पर समाज में अत्‍याचार होता रहा है. लेकिन अब इस अपराध को रोकने के लिए सरकार हर तबके को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है. इसी प्रकार हमारे समाज में बेटियों को भी उचित सम्‍मान नहीं दिया गया, परन्तु अब हमारा लोकतंत्र अधिक सशक्‍त हो चुका है कि बेटियां भी बिना किसी भेदभाव के प्रशासन से लेकर आर्मी में देश सेवा कर ही हैं. ऐसे में सरकार उनकी पढ़ाई के लिए भी अधिक चिंतित रहती है. आज हम आपको सरकार (Government Scheme) की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताएंगे. जिसके तहत बेटियों को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये से भी अधिक मदद दी जाती है. इसकी मदद से लड़कियां अपनी पढ़ाई को सही तरीके से पूरी कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस शानदार योजना के बारे में.

यह भी पढ़ें: तुरंत करें ये काम नहीं तो निष्क्रिय हो जाएगा PAN Card, आयकर विभाग का आया ट्वीट

कितना पैसा मिलेगा?

इस स्कीम का नाम है लाडली लक्ष्मी योजना. इस स्‍कीम के तहत सरकार की ओर से लड़कियों के नाम से 5 साल तक 6-6 हजार रुपये किसी कोष में जमा करती है. इस प्रकार से कुल 30,000 रुपये बालिका के नाम से जमा हो जाते हैं.

इसी तरह क्लास 9वीं में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये, क्लास 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये और क्लास 12वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. जब बालिका की उम्र 21 साल हो जाती है. तब उसे एक लाख रुपये का लास्ट भुगतान किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अब इस स्‍कीम में राशि बढ़ा दी है. तो आखिरी भुगतान भी बढ़ कर आएगा.

यह भी पढ़ें: SBI की इस योजना में करें निवेश, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन से मिलेगा छुटकारा!

क्या आप कर सकते है आवेदन?

इस योजना का लाभ उन लड़कियों को दिया जाता है. जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी होते हैं और वे आयकर दाता न हों. यह योजना मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: PF Balance: पीएफ का पैसा कैसे निकाल सकते हैं? जानें बेहद सरल तरीका

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

-इसके लिए सबसे पहले पर लिंक पर जाना होगा.

-अब लाडली लक्ष्मी योजना के अप्लाई फार्म पर क्लिक करें.

-अब 3 विकल्प में से जनसामान्य ऑप्शन को चयनित करें

-फिर इसके बाद डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

– अब आपको आवेदन फॉर्म भरकर पूछे गए सभी जानकारी को देना होगा.

– इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.