केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियो (Central Government) और पेंशनधारियों (Pensioner) को बड़ा झटका दे दिया है.केंद्रीय कर्मचारी को 18 महीने के डीए एरियर (18 Month DA Arrears) का लंबे समय से इंतजार है. उम्मीद थी की सरकार इसे जल्द ही जारी कर सकती है. खबर सामने आ रही थी कि सरकार इसे किस्तों में भुगतान करेगी. लेकिन अब सरकार ने 18 महीने के डीए एरियर को लेकर साफ किया है कि वह इसका भुगतान नहीं करेगी.
यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट के क्या हैं नुकसान, कब पैसे निकाल सकते हैं और कब खाते को बंद कर सकते हैं, जानें सबकुछ
सरकार ने कहा है कि, फिलहाल डीए एरियर के भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है. यह डीए एरियर का पैसा महामारी के समय का है, कोराना काल में सरकार ने डीए एरियर और पेंशनर्स के डीआर को रोक दिया था. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच 18 महीनों के डीए एरियर का पैसा अभी तक नहीं दिया है.
यह भी पढ़ेंः क्या इस बार आम बजट में टेक्स पेयरों का सपना होगा सच? हो सकता है ये बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि, राज्यसभा सांसद नारण-भाई जे राठवा ने सवाल किया था कि, क्या सरकार कर्मचारियों को उनडे डीए एरियर का भुगतान करेगी, तो इस सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया कि, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की तरफ से 18 महीने के डीए एरियर को लेकर कई मांगे आ रही हैं, लेकिन कोरोना काल में प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव की वजह से इस पैसे के भुगतान किए जाने का कोई योजना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः PPF-SSY से लेकर इन स्मॉल सेविंग योजनाओं पर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
वहीं, अब सरकार के इस जवाब के बाद कर्मचारी यूनियन गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि, इस पैसे को किसी भी हाल में रोका नहीं जा सकता है. कर्मचारियों ने कोरोना काल में डीए नहीं बढ़ाने के बाद भी काम किया है.ऐसे में उन्हें ये भुगतान होना ही चाहिए. जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा इस अवधि के महंगाई भत्ता (DA) जारी न करने से करीब 34,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है.