पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की राह
देख रहे किसानों का इंतजार अब पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज, 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक
लाभार्थी किसानों  को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान
निधि राशि DBT के
द्वारा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है. हालांकि, उन किसानों के खाते में ये पैसे नहीं गए होंगे जिन्होंने केवाईसी (KYC) नहीं कराया होगा.

आपको बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(PM-Kisan) योजना
(Scheme) की 11वीं किस्त
मंगलवार, 31 मई को
पंजीकृत लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गयी है. गौरतलब  है कि मोदी सरकार अपनी 8वीं वर्षगांठ मना रही
है. इस मौके पर पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित किए गए ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में शामिल हुए. इसी कार्यक्रम से ही पीएम
मोदी ने
बटन दबाकर 10 करोड़ किसानों के बैक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के
तहत 11वीं किश्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये की राशि 10 कोरड़ से अधिक किसानों
के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है . जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की है.

यह भी पढ़ें:किसानों पर मेहरबान सरकार, 63 हजार रुपये पाने के लिए अपनाएं ये तरीका!

गरीब
कल्याण सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर
में राज्यों की राजधानियों, जिला
मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन सरकार
द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय जानने
के मकसद से किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के
साथ-साथ  विभिन्न राज्य और स्थानीय स्तर के
कार्यक्रमों को भी इसमें शामिल किया गया है. जिससे सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर का
बनाया गया है. सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार के नौ
मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया.

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, विधान सभा के सदस्य और अन्य निर्वाचित
जनप्रतिनिधियों ने भी देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे बातचीत कर के
कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय जानने का प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें:सीएम से पीएम तक, इन 7 बातों में छिपा है मोदी की कामयाबी का राज़

पीएम
किसान सम्मान निधि योजना

किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के
अंतर्गत लाभार्थी किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों को
दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके खातों में भेज दी जाती है. यह
किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना
के तहत 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें:आधे दाम पर खरीदें कृषि मशीन, सरकार दे रही 50 प्रतिशत की छूट, ऐसे करें आवदेन

देश के किसान लंबे समय से इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मंगलवार (31 मई) किसानों का वो इंतजार खत्म हो गया. बता दें, जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं आएगा.