Subsidy on Agricultural Machinery: देशभर के किसान (Farmer) खरीफ सीजन के लिए फसलों की बुवाई के कार्य में जुट गए हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों को कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) पर सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है. भारत में करीब 55 से 60 प्रतिशत जनसंख्या खेती-किसानी पर निर्भर करती है. इन सबके बावजूद अधिक किसानों के पास आधुनिक खेती (Farming) की मशीनें उपलब्ध नहीं है. इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार किसानों को कृषि मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy) दे रही है.

यह भी पढ़ें: एलोवेरा की खेती से कमाएं 5 गुना मुनाफा! यहां जानें कैसे शुरू करें

कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की लास्ट डेट सरकार ने 09 मई रखी थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया है. किसानों की मांग पर एक बार फिर से इस आवेदन करने वाले पेज का विन्डो फिर से खोल दिया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के पास ये लास्ट मौका है. किसान 27 मई तक ही इन मशीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुर्रा भैंस खरीदने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, प्लान जानें

हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा स्वचालित रीपर-कम-बाइंडर, बीटी कॉटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चलित स्प्रे पंप, ब्रीकेट मेकिंग मशीन, ट्रैक्टर चलित रोटरी विडर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मेज व मल्टीक्रॉप प्लांटर, डीएसआर, पावर टिलर, मेज व मल्टीक्रॉप प्लांटर न्यूमैटिक प्लांटर शामिल हैं. इन मशीनों का किसान 50 प्रतिशत की सब्सिडी लेने के लिए विभाग की वेबसाइट जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर किसानों को पाना है PM Kisan Yojana का लाभ, तो जरूर निपटा लें ये काम

इस तरह करें आवेदन

इस सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किसान 2.5 लाख रुपये से कम अनुदान वाले कृषि मशीनों के लिए 2500 रुपये तथा 2.50 लाख या इससे ज्यादा रुपये के कृषि मशीनों पर 5 हजार रुपये आवेदन करते समय टोकन मनी के रूप में जमा करनवाने होगा.आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा की तरह ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में  भी कुछ इसी तरह की योजनाएं चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: बांस की खेती पर सरकार देती है सब्सिडी, एक बार बुआई, सालों साल कमाई