अगर आप खेती कर बड़ी कमाई करना चाहते हैं तो काली हल्दी (Black Turmeric) की खेती करे. काली हल्दी का बिजनेस काफी मुनाफा दे सकता है. काली हल्दी कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इस वजह से इसकी काफी मांग होती है. इसकी खेती कर किसान मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

काली हल्दी के पौधे की पत्तियों में बीच में एक काली धारी होती है। इसका कंद अंदर से कालापन लिए हुए या बैंगनी रंग का होता है. काली हल्दी का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बनाने में भी की जाती है. दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लेप भी लगाया जाता है, जिससे निखार आता है.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: गार्डन में काॅर्नस्टार्च है कीटों का दुश्मन, जाने इसके अन्य फायदे

काली हल्दी के लाभ

सामान्य रूप से काली हल्दी का इस्तेमाल निमोनिया, खांसी, बुखार, अस्थमा जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है. इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की भी दवा बनाई जाती है. काली हल्दी का माथे पर लेप माइग्रेन से राहत देता है। ल्यूकोडार्मा और मिर्गी जैसे रोगों में भी काली हल्दी बहुत ही उपयोगी होती है.

यह भी पढ़ेंः इस पौधे की खेती से होगी धन की बारिश, 10 हजार लगाकर कमाएं 2 लाख प्रतिमाह, जानें सब कुछ

काली हल्दी की खेती

काली हल्दी की खेती जून के महीने में की जाती है. इसके लिए दोमट मिट्टी काफी अच्छी होती है. इसकी खेती में बारिश पानी हानि पहुंचाता है इसलिए इसका ध्यान रखना होगा की खेत में बारिश का पानी न रूके. आप एक हेक्टेयर में काली हल्दी के करीब 2 क्विंटल बीज लगा सकते हैं. काली हल्दी की उपज के लिए ज्यादा सिचाई की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए किसी तरह का कीटनाशक का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है. खेतों में पहले ही गोबर की खाद दे दी जाए तो अच्छी उपज होती है. एक एकड़ में काली हल्दी की खेती से कच्ची हल्दी करीब 50-60 क्विंटल यानी सूखी हल्दी का करीब 12-15 क्विंटल तक का उत्पादन आसानी से मिल जाता है.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: गमले में आसानी से लगाएं जैस्मिन का पौधा, केयर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

काली हल्दी से मुनाफा

काली हल्दी की खेती में उत्पादन कम होता है लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक होती है. काली हल्दी कम से कम 500 रुपये किलो मिल जाते हैं. हालांकि, ये 4 हजार रुपये किलो तक भी बिकती है. इंडियामार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर आपको काली हल्दी 500 रुपये से 5000 रुपये तक में बिकती हुई मिल जाएगी. अगर आपकी काली हल्दी सिर्फ 500 रुपये के हिसाब से भी बिकी तो 15 क्विंटल में आपको 7.5 लाख रुपये का मुनाफा होगा. लागत की बात करें तो काली हल्दी का बीच महंगा मिलता है और बीज, जुताई, सिंचाई, खुदाई सब में आपका 2.5 लाख रुपये तक का खर्चा भी हो जाता है तो भी आपको 5 लाख रुपये का मुनाफा होगा. लेकिन अगर ये 5000 रुपये किलो बिका तो किसानों की चांदी ही चांदी है.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: सिर्फ 40 रुपये में उगाएं 10 किलो Sweet potato, सामग्री और विधि भी जानें