काॅर्नस्टार्च का प्रयोग लगभग हर घर में किया जाता है. महिलाएं इसका इस्तेमाल आमतौर पर सूप, चाइनीस फूड व अन्य व्यंजनों में करती है. वही कुछ महिलाएं अपने ब्यूटी रुटीन में इसको प्रयोग में लेती है. लेकिन अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने काॅर्नस्टार्च का प्रयोग अपने गार्डन में भी कर सकते हैं.

काॅर्नस्टार्च की मदद से हम अपने खाने के सवाद को बेहतर बनाते हैं और इसके अंदर बहुत सारे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. इसके अंदर आपको फाइबर, फास्फोरस, जस्ता, कैल्शियम, मैग्निशियम और पोटेशियम आदि की मात्रा मिलेगी. इन सभी पोषक तत्वों से हम अपने पौधों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं चलिए जानते हैं काॅर्नस्टार्च के फायदे.

यह भी पढ़ें: इस पौधे की खेती से होगी धन की बारिश, 10 हजार लगाकर कमाएं 2 लाख प्रतिमाह, जानें सब कुछ 

गार्डन के कीटों से पाएं छुटकारा

यदि आप अपने पौधों पर लगे कीटों से परेशान है तो काॅर्नस्टार्च आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसकी मदद से आप सारे कीटों को खत्म कर सकते हैं. आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा और सारे कीट खत्म. आपको बस काॅर्नस्टार्च को पौधों की पत्तियों पर छिड़कना है. इससे कीड़ों के लिए तने और पत्तियों पर रहना मुश्किल हो जाएगा और आपको आसानी से मुक्ति मिल जाएगी.

बीजों को जल्दी करें अंकुरित

अगर आप चाहते हैं कि आपके काॅर्न, टमाटर, बींस या अन्य फसल जल्दी से अंकुरित हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले कॉर्नस्टार्च का घोल बनाना होगा. उसमें अपने बीजों को डूबा दे. यह घोल आपके बीजों को गर्म रखेगा और बीजों को जल्दी अंकुरित होने में सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: गमले में आसानी से लगाएं जैस्मिन का पौधा, केयर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

पानी की बर्बादी से बचाए

पौधों के विकास के लिए पानी बहुत ही अहम भूमिका निभाता है लेकिन अगर आप बार-बार पानी डालने की झंझट से बचना चाहते हैं तो आप कॉर्नस्टार्च की सहायता ले सकते हैं. पौधों के कंटेनर में आप कॉर्नस्टार्च को मिला सकते हैं. इससे आपके पौधों में नमी बनी रहेगी जिससे बार-बार पानी देने की झंझट खत्म हो जाएगी. एक गैलन पाॅट में आप दो बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लोन फर्टिलाइजर की कमी को पूरा करें

कॉर्नस्टार्च एक बहुत ही शानदार लोन फर्टिलाइजर साबित हो सकता है. इसमें 10% नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है. इसे घास के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. आप करीबन 10 पाउंड कॉर्नस्टार्च ले और उसे 1000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैलाएं. इसके परिणाम स्वरूप आप देखेंगे कि बहुत जल्द ही आपका गार्डन हरा-भरा और खूबसूरत नजर आने लगेगा. 

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: अपने गार्डन में लगा रहे हैं टमाटर के पौधे तो मिट्टी के लिए जान लें जरूरी बातें