BSNL 1499 Rs. Prepaid Recharge Plan: भारत की सरकारी व धांसू टेलीकॉम कंपनियों में शुमार बीएसएनएल (BSNL) इन दिनों एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान मार्केट में उतार रही है. ये रिचार्ज प्लान ऐसे हैं कि लोग खुशी से झूम उठते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल बहुत ही कम दाम में गजब के ऑफर दे रही है जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं. बाजार में इस समय कई रिचार्ज प्लान ऐसे हैं जो गदर मचा रहे हैं. इस लेख में हम आपको ऐसा ही एक प्लान बताने वाले हैं जिसे एक बार कराने पर आपको 1 साल तक टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. इस रिचार्ज प्लान (BSNL 1499 Rs. Prepaid Recharge Plan) में तमाम तरह की सुविधाएं दी गई है जिसकी जरूरत व्यक्ति को पड़ती है.

यह भी पढ़ें: Airtel Sim Card Home Delivery: क्या आपको चाहिए एयरटेल का सिम? तो फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

बीएसएनएल का 1499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान हो रहा लोकप्रिय

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने 1499 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मुहैया कराती है. बीएसएनएल का सबसे सस्ता वार्षिक प्लान इसे माना जा रहा है. इस प्रीपेड प्लान का खर्च 4 रुपये 1 पैसे प्रति दिन के हिसाब से है. इस प्लान के तहत रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी गई है. इतना ही नहीं 365 दिन की वैधता के दौरान ग्राहकों को कुल 24 जीबी इंटरनेट डेटा की सुविधा दी जाएगी. हालांकि अगर आप ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस प्लान से निराशा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का फीफा प्रीपेड प्लान, 50 जीबी का हाई स्पीड डेटा

बीएसएनएल के इस धांसू प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आप बीएसएनएल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 123 नंबर पर PLAN BSNL 1499 एसएमएस भेज सकते हैं. इसके बाद आपको इस रिचार्ज प्लान की तमाम सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब हर दिन ट्रांसफर कर सकते हैं इतनी ही रकम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसएनएल अब जल्द ही 4जी सर्विस लॉन्च करने जा रही है. इसका ऐलान कभी भी किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही 4जी सर्विस लाॅन्च की जा सकती है. बता दें कि बीएसएनएल टीसीएस के साथ मिलकर 4G कनेक्टिविटी लाॅन्च करेगी.